SCO Summit 2023: PM मोदी आज SCO के वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे, पुतिन, शी जिनपिंग के शामिल होने की उम्मीद

SCO Summit 2023: शंघाई सहयोग संगठन के नेताओं की आज शिखर बैठक होने जा रही है. इस बैठक की मेजबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस साल एससीओ की अध्यक्षता भारत के पास है. ऐसे में आज होने जा रही बैठक की शुरूआत दोपहर साढ़े 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से होगी, जिसे लाइव प्रसारित किया जाएगा. यह बैठक करीब 3 बजे तक चलेगी. एससीओ में फिलहाल भारत समेत आठ देश शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:- राज्य शासन द्वारा भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी, पढ़ें पूरी खबर

इस वर्चुअल समिट में रूस के राष्ट्रपति व्‍लादिम‍िर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भी हिस्सा लेने की उम्मीद की जा रही है. रूस में वैगनर गुट के विद्रोह के बाद पुतिन पहली बार किसी बहुराष्ट्रीय मंच से अपनी बात रखेंगे, जिस पर सबकी निगाह होगी. SCO Summit 2023

इसी साल मई में एससीओ देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक गोवा में हुई थी, जिसमें दूसरे सदस्य देशों के साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी हिस्सा लिया था. एससीओ देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक पहले दिल्ली में आमने सामने होने वाली थी. हालांकि फिर इसे वर्चुअल तरीके से करने का फैसला किया गया. SCO Summit 2023

एससीओ में भारत के साथ ही रूस, चीन, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिजिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं. इसे संगठन को एक महत्वपूर्ण आर्थिक और सुरक्षा समूह माना जाता है.

Related Articles

Back to top button