Dhamtari Calendar 2024 : धमतरी जिले पर केंद्रित वार्षिक कैलेंडर का पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक अजय चन्द्राकर ने किया विमोचन, पढ़ें पूरी खबर

Dhamtari Calendar 2024 : अनमोल न्यूज 24 व मासिक पत्रिका अरपा छत्तीसगढ़ के द्वारा धमतरी जिले पर केंद्रित करके वार्षिक कैलेंडर 2024 का प्रकाशन किया गया है। प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर का विधिवत विमोचन छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर के करकमलों एवं आमंत्रित अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में कुरुद में किया गया।

यह भी पढ़ें : 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ के स्कूल कॉलेज में रहेगी छुट्टी, मकर संक्रांति पर होगा पतंग उत्सव : शिक्षा मंत्री बृजमोहन

वार्षिक कैलेंडर के विमोचन के अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, अनमोल न्यूज 24 व मासिक पत्रिका अरपा छत्तीसगढ़ ने बहुत ही सराहनीय काम किया है। वार्षिक कैलेंडर में दी गई जानकारी सभी के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। प्रकाशन के लिए पूरी टीम बधाई के पात्र हैं।

आप सभी को बता दें, अनमोल न्यूज 24 व मासिक पत्रिका अरपा छत्तीसगढ़ के द्वारा विभिन्न अवसरों पर विशेष लेख पर आधारित विशेषांक का निरंतर प्रकशित किया जा रहा हैं। प्रकाशित अंको को पाठकों के द्वारा काफी सराहा मिल रही हैं। इसी कड़ी में वार्षिक कैलेंडर भी एक प्रयास है।

विमोचन के अवसर पर मालक राम साहू प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़साहू संघ, दया राम साहू, राजेंद्र शर्मा, सुरेश अग्रवाल, भूपेंद्र चंद्राकर, गणेश प्रेमलाल साहू, कृष्णकांत साहू विधायक प्रतिनिधि, श्रीमती जागृति साहू, हरिशंकर सोनवानी, टिकेश साहू, चंदन शर्मा, देव कुमार साहू सहित कुरुद, धमतरी के गणमान्य नागरिक व सामजसेवी उपस्थित थे।

वार्षिक कैलेंडर के प्रकाशन के लिए डॉक्टर प्रदीप साहू संचालक प्रदीप हॉस्पिटल, कुलेश्वर चंद्राकर संचालक कुलेश्वर सी बोरवेल्स, रविकांत चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कुरुद, आनंद गाँधी पूर्व सभापति जनपद पंचायत कुरुद, राजेश पवार मेसर्स पवार कंट्रक्शन, संतोष साहू, धनेश साहू, मनीष पवार, वीरेंद्र (वीनू) साहू, नीलम साहू, हरीश साहू, क्षितिज (बंटी) साहू ने बधाई दिए है।

अनमोल न्यूज 24 व अरपा छत्तीसगढ़ के संपादक अशोक कुमार साहू ने कहा, नववर्ष का धमतरी जिले पर विशेष केंद्रित करके वार्षिक कैलेंडर 2024 का प्रकाशन किया गया हैं। कैलेंडर के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन की ओर से जारी सामान्य अवकाश, ऐच्छिक अवकाश के साथ जयंती, पर्व विशेष का उल्लेख किया गया है। साथ ही शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, गृह प्रवेश मुहूर्त को भी शामिल किया गया हैं। (Dhamtari Calendar 2024)

Dhamtari Calendar 2024 : वार्षिक कैलेंडर का हुआ विमोचन

 

Related Articles

Back to top button