छत्तीसगढ़ में 12 खाद्य अधिकारियों का ट्रांसफर, कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल को मिला ये प्रभार

Transfer to Food Department: छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर लगातार जारी है। इस बीच सरकार ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग में काम करने वाले खाद्य और सहायक खाद्य अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। साथ ही इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही खाद्य मंत्री दयालदास बघेल को आगामी आदेश तक छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम रायपुर का प्रभार भी सौंपा गया है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ जेल विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर, 27 अधिकारियों और कर्मचारियों का हुआ तबादला

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले लगातार तबादले हो रहे हैं। इस बीच सरकार ने भारतीय वन सेवा यानी IFS के 36 अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक 1990 बैच के IFS अफसर अनिल कुमार साहू को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (राज्य अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं जलवायु परिवर्तन) बनाया गया है। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य वन अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा अमरनाथ प्रसाद को सचिव वन और जलवायु परिवर्तन विभाग का प्रभार सौंपा गया है। (Transfer to Food Department)

 

इससे पहले सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 13 अधिकारियों के तबादला किए थे। इसमें कई अधिकारियों को अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है। सामान्‍य प्रशासन विभाग की ओर से अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के मुताबिक स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्‍लै को व्यापमं और छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह मनोज पिंगुआ को अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार की जिम्‍मेदारी दी गई है। (Transfer to Food Department)

वहीं छत्तीसगढ़ के जेल विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। दरअसल, साय सरकार ने 27 अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला कर दिया है, जिनमें इसमें जेल उप महानिरीक्षक, जेल अधीक्षक, उप जेल अधीक्षक, सहायक जेल अधीक्षक, मुख्य प्रहरी, प्रहरी और महिला प्रहरी शामिल हैं। जारी आदेश के मुताबिक जेल उप महानिरीक्षक एसएस तिग्गा को केंद्रीय जेल रायपुर के जेल अधीक्षक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। इससे पहले पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ था। (Transfer to Food Department)

Related Articles

Back to top button