बिहार के वैशाली जिले में एक चौंकाने वाली घटना में लालगंज के रिखर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को स्कूल के मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के लिए अंडे चुराते हुए पकड़ा गया. 18 दिसंबर को साझा किए गए एक वायरल वीडियो में प्रधानाध्यापक को वाहन से अंडे लेते और भोजन योजना के लिए सामग्री वितरित करते हुए दिखाया गया है. फुटेज के बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल जांच की, जिसमें चोरी की पुष्टि हुई. कदाचार के लिए प्रधानाध्यापक को जिम्मेदार ठहराने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : सांठगांठ कर भू-माफिया पर जैतू साव मठ की करोड़ों की जमीन हड़पने का लगा आरोप
अंडा बैग में भरकर ले जाते पकड़े गए प्रिंसिपल
यह हैरान करने वाला वीडियो हाजीपुर लालगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय रिखर का है। आरोप है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेश सहनी बच्चों के बीच बांटे जाने वाली मध्यान भोजन का अंडा बैग में भरकर घर ले जा रहे थे। स्कूल के ही एक टीचर ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो 12 दिसंबर का बताया जा रहा है।
जारी किया नोटिस
नोटिस में कहा गया है कि सोशल मिडिया पर वायरल विडियों में यह स्पष्ट हो रहा है कि प्रिंसिपल द्वारा मध्याहन भोजन योजना अंतर्गत दिए जाने वाले अंडे विद्यालय से बाहर ले जाते हुए पाये गए. ग्रामीणों के द्वारा इसका विरोध भी किया गया. इस मामले की जांच जिला साधन सेवी, पीएम पोषण योजना, वैशाली के द्वारा कराई गई, जो सही पाई गई. नोटिस में कहा गया कि स्कूल के हेडमास्टर के कारण विभाग की छवि को धुमिल करने के प्रयास के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव व सरकारी संसाधनों के गबन को प्रभावित किया है.
बता दें कि बिहार में कड़ाके ठंड पड़ रही है जिसको देखते हुए सरकार द्वारा मध्यान भोजन में बच्चों को उबला हुआ अंडा उपलब्ध करा रही है ताकि ठंड से राहत हो और बच्चों को प्रोटीन मिले। लेकिन स्कूल के प्रिंसिपल अपनी ही झोली भरने में लग गए।
आरोपी प्रिंसिपल ने आरोपों पर दी ये सफाई
अपने बचाव में आरोपी प्रधानाध्यापक सुरेश सहनी का कहना है कि हम वह अंडा अपने साथ नहीं ले गए। खाना परसने वाली रसोइया को दे दिया था। वहीं, रसोईया ने साफ तौर पर कहा है कि हम अंडा ले जाकर ऑफिस में रख दिए थे। अंडा चोरी के मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक और रसोईया आमने-सामने हैं।