फेंगल साइक्लोन मचाएगा कहर! देश के इन राज्यों में भारी बारिश की आहट, अलर्ट जारी

भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात

Cyclone Fengal Alert : देश भर में इस समय मौसम एक पहेली बन गया है। बंगाल की खाड़ी में बना डीप प्रेशर आज चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ में बदल जाएगा। फेंगल (Cyclone Fengal Alert) को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यह साइक्लोन तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में तबाही मचा सकता है। आईएमडी ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल से लेकर पंजाब तक असर देखने को मिल सकता है। तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूल कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है। उधर इंडिगो की फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा है।

यह भी पढ़े :- बड़बोले संजय राउत को पूर्व चीफ जस्टिस का करारा जवाब, कहा- सुप्रीम कोर्ट को कौन सा केस सुनना चाहिए, यह नेता नहीं, CJI तय करेंगे

फेंगल तूफान के मद्देनजर इंडिगो की एडवाइजरी

फेंगल तूफान को लेकर अलर्ट के मद्देनजर इंडिगो ने चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै से आने-जाने वाली फ्लाइट के लिए एडवाइजरी जारी किया है। इसमें कहा गया कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति के चलते चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै के लिए उड़ानें प्रभावित हो रही हैं।

इसी बीच मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं।

फेंगल तूफान भारी बारिश का अलर्ट

साउथ-वेस्ट बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डिप्रेशन मंगलवार को डीप डिप्रेशन में बदल गया। मौसम विभाग के अनुसार, 27 नवंबर को यह चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और इसकी तीव्रता बढ़ेगी। इसके बाद, यह अगले दो दिनों में श्रीलंका तट से सटे तमिलनाडु तटों की ओर नॉर्थ-वेस्ट की दिशा में बढ़ता रहेगा। इससे कोस्टल राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 29 नवंबर से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी आने की आशंका है।

75 KM की स्पीड से चलेंगी हवाएं

आईएमडी ने ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी, जिससे तटीय इलाकों को नुकसान पहुंच सकता है। इसी क्षेत्र में 27 से 29 नवंबर के दौरान हवा की स्पीड बढ़कर 55-65 किमी प्रति घंटे से 75 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है। (Cyclone Fengal Alert)

Back to top button
error: Content is protected !!