छत्तीसगढ़ में अग्निशमन सेवाओं का होगा विस्तार , 12 नए अग्निशमन केंद्रों की होगी स्थापना: सांसद बृजमोहन

छत्तीसगढ़ में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण को लेकर सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया सवाल

Firefighting in Chhattisgarh : रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में छत्तीसगढ़ में अग्निशमन सेवाओं (Firefighting in Chhattisgarh) के विस्तार और आधुनिकीकरण को लेकर गृह मंत्रालय से सवाल किया। उन्होंने पूछा कि पिछले तीन वर्षों में इस योजना के तहत राज्य में क्या पहल की गई, कितनी राशि आवंटित और उपयोग की गई, तथा अग्निशमन अवसंरचना की कमियों और उनके समाधान के लिए सरकार की क्या योजना है।

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव फिर टले, जानें अब कब होगा मतदान, आदेश जारी…

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जवाब देते हुए बताया कि पंद्रहवें वित्त आयोग की सिफारिश पर राज्यों में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए 5000 करोड़ रुपये की योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य को 147.745 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसमें से 33.24 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की जा चुकी है।

छत्तीसगढ़ में निर्धारित लक्ष्य- इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ में:

12 नए अग्निशमन केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
आधुनिक अग्निशमन उपकरणों जैसे फायर टेंडर, हाई एक्सपेंशन फोम जनरेटर, सेमी-ऑटोमेटिक डिफाइब्रिलेटर, स्मोक एक्सट्रैक्टर आदि की खरीद की जाएगी।
अग्निशमन कर्मियों का क्षमता निर्माण प्रशिक्षण किया जाएगा।

राज्य के अग्निशमन सेवा मुख्यालय को मजबूत किया जाएगा।

देश में अग्निशमन सेवाओं की स्थिति- गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार:

देश में अग्निशमन केंद्रों की 97.54% कमी है।
80.04% अग्निशमन एवं बचाव वाहनों की कमी है।
96.28% अग्निशमन कर्मियों की आवश्यकता बनी हुई है।

योजना की निगरानी और क्रियान्वयन

गृह मंत्रालय के अनुसार, अग्निशमन सेवाएं राज्यों के अधिकार क्षेत्र में आती हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसमें सलाहकार भूमिका निभा रही है। राज्यों को अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए 2026 तक लक्ष्य पूरे करने होंगे। इसके लिए महानिदेशक (एफएस, सीडी और एचजी) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करना आवश्यक होगा।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्य में अग्निशमन सेवाओं को आधुनिक और प्रभावी बनाना बेहद जरूरी है, ताकि आपातकालीन स्थितियों में बेहतर प्रतिक्रिया दी जा सके। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि छत्तीसगढ़ में इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए और राज्य को अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। (Firefighting in Chhattisgarh)

Back to top button
error: Content is protected !!