Chhattisgarh : जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव फिर टले, जानें अब कब होगा मतदान, आदेश जारी…

Chhattisgarh के सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव की तिथि में एक बार फिर से बदलाव किया गया है। यह चुनाव आज 12 मार्च को होना था, लेकिन इसे संशोधित करते हुए अब 20 मार्च को चुनाव होंगे।

यह भी पढ़े :- CGPSC Prelims 2024 Result: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने प्रीलिम्स 2024 के नतीजे किए घोषित, 3737 अभ्यर्थी हुए क्वालिफाई

बता दे कि इससे पहले 12 मार्च को निर्वाचन और 17 मार्च को प्रथम सम्मेलन तय किया गया था। हालांकि, अब जिला प्रशासन ने नई तिथि घोषित करते हुए 20 मार्च को मतदान कराने का आदेश जारी कर दिया है। इस बदलाव के पीछे के कारणों का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है। (Chhattisgarh )

यह भी पढ़े :- कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान विश्व धरोहर की दौड़ में शामिल, नेशनल पार्क पात्रता हासिल करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली

इस संबंध में पूर्व विधायक राजमन बेंजाम, पूर्व विधायक मनीष कुंजाम और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने प्रेसवार्ता की। पत्रकारों से चर्चा करते हुए मनीष कुंजाम ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या है, जनपद और जिला पंचायत में भाजपा को बहुमत नहीं मिला है लेकिन इसके बावजूद भाजपा किसी भी तरह से पद पर अपने उम्मीदवारों को बैठाने का प्रयास कर रही है। (Chhattisgarh )

Back to top button
error: Content is protected !!