
CGPSC Prelims 2024 Result: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य प्रशासनिक सेवा समेत 17 विभागों के 246 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा 9 फरवरी 2025 को दो पालियों में आयोजित हुई थी।
यह भी पढ़े :- कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान विश्व धरोहर की दौड़ में शामिल, नेशनल पार्क पात्रता हासिल करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली
आयोग द्वारा जारी परिणाम के अनुसार, कुल 3737 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा (मेंस) के लिए क्वालीफाई हुए हैं। अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :- मॉरीशस एकमात्र ऐसा देश है…जिसका भारत पर पूरा अधिकार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मेंस परीक्षा की तारीख घोषित
प्रीलिम्स परीक्षा (CGPSC Prelims 2024 Result) में सफल होने वाले अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा (मेंस) में शामिल होंगे। आयोग ने मेंस परीक्षा की तिथि 26, 27, 28 और 29 जून 2025 निर्धारित की है। चयनित उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए अलग से आवेदन करना होगा, जिसके संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी होगी। (CGPSC Prelims 2024 Result)