मॉरीशस एकमात्र ऐसा देश है…जिसका भारत पर पूरा अधिकार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi in Mauritius: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम की ओर से आयोजित रात्रिभोज के दौरान PM नरेंद्र मोदी ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मॉरीशस और भारत के बीच साझेदारी हमारे ऐतिहासिक संबंधों से कहीं आगे तक फैली हुई है। यह साझा मूल्यों, आपसी विश्वास और उज्जवल भविष्य की दृष्टि में गहराई से निहित है। यह संबंध विभिन्न क्षेत्रों में और भी मजबूत होता जा रहा है। भारत को मॉरीशस का भरोसेमंद और विश्वसनीय भागीदार होने पर बहुत गर्व है, जो उसकी विकास यात्रा में एक अभिन्न भूमिका निभा रहा है। साथ मिलकर, हम महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर सहयोग कर रहे हैं, जो भविष्य को आकार देंगे।

यह भी पढ़ें:- साय मंत्रिपरिषद की अहम बैठक आज, होली से ठीक पहले होंगे बड़े फैसले

PM मोदी ने कहा कि मॉरीशस हमारा करीबी समुद्री पड़ोसी है और हिंद महासागर में यह एक महत्वपूर्ण साझेदार है। मॉरीशस की अपनी पिछली यात्रा के दौरान मैंने विजन SAGAR का प्रस्ताव रखा था। क्षेत्रीय विकास, सुरक्षा और समृद्धि इसके केंद्र में हैं। मेरा मानना ​​है कि ग्लोबल साउथ के देशों को एक साथ मिलकर आवाज उठाने की जरूरत है। मॉरीशस एकमात्र ऐसा देश है, जिसका भारत पर पूरा अधिकार है। हमारे संबंधों की कोई सीमा नहीं है। भविष्य में भी हम अपने लोगों और क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करते रहेंगे। (PM Modi in Mauritius)

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रामगुलाम के भावपूर्ण और प्रेरणादायक विचारों के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। मॉरीशस में मिले गरिमामय स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए मैं प्रधानमंत्री, मॉरीशस सरकार और यहां के लोगों का आभारी हूं। किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री के लिए मॉरीशस यात्रा हमेशा बहुत खास होती है। यह केवल एक राजनयिक दौरा नहीं होता, बल्कि अपने परिवार से मिलने का एक अवसर होता है। इसी आत्मीयता का एहसास मुझे उस पल से महसूस हो रहा है, जबसे मैंने मॉरीशस की धरती पर कदम रखा है। सब जगह एक अपनापन है। कहीं प्रोटोकॉल की बाधाएं नहीं हैं। मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है कि एक बार फिर मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहा हूं। इस मौके पर 140 करोड़ भारतवासीयों की ओर से आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। (PM Modi in Mauritius)

PM मोदी ने प्रधानमंत्री रामगुलाम से कहा कि मॉरीशस के लोगों ने आपको चौथी बार देश का प्रधानमंत्री चुना है। पिछले साल भारत के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया है। मैं इसको सुखद संयोग मानता हूं कि इस कार्यकाल में आप जैसे वरिष्ठ और अनुभवी नेता के साथ मिलकर काम करने का मौका मिला है। हमें भारत और मॉरीशस संबंधों को नई ऊंचाई दिलाने का सौभाग्य मिला है। भारत और मॉरीशस पार्टनरशिप केवल हमारे ऐतिहासिक संबंधों तक सीमित नहीं है। ये साझा मूल्यों, आपसी विश्वास और उज्जवल भविष्य के एक समान दृष्टिकोण पर आधारित है। हमारे संबंधों को आपने हमेशा नेतृत्व प्रदान किया है। इसी नेतृत्व के बल पर हमारी साझेदारी हर क्षेत्र में निरंतर मजबूत हो रही है। (PM Modi in Mauritius)

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को इस बात का गर्व है कि वह मॉरीशस का विश्वसनीय साथी है और उसकी विकास यात्रा में अभिन्न सहयोगी है। हम मिलकर महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जो मॉरीशस के कोने-कोने में विकास की अमिट छाप छोड़ रहे हैं। क्षमता निर्माण और मानव संसाधन विकास में आपसी सहयोग के परिणाम सरकारी और निजी क्षेत्र में देखे जा रहे हैं। हर चुनौतीपूर्ण समय में चाहे प्राकृतिक आपदा हो या कोविड महामारी, हम एक परिवार की तरह एक साथ खड़े रहे हैं। आज हमारे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों ने एक व्यापक साझेदारी का रूप लिया है। हमने अपनी G20 अध्यक्षता में ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को केंद्र में रखा और हमने मॉरीशस को अपने विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। (PM Modi in Mauritius)

Back to top button
error: Content is protected !!