
CM Sai Cabinet Meeting : छत्तीसगढ़ में आज साय कैबिनेट की बैठक होगी। सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में यह बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में शाम 6 बजे से शुरू होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
माना जा रहा है कुछ विभागों के संशोधन विधेयक इस बैठक (CM Sai Cabinet Meeting) में आ सकते हैं। ताकि विधानसभा में इन विधेयकाें को पेश किया जा सके। CM हाउस की ओर से सभी विभागों के अफसरों को भी बुलावा भेजा गया है। बैठक में वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बजट को लेकर भी अनौपचारिक चर्चा हो सकती है।
यह भी पढ़े :- जनजातीय गौरव और विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
बता दें कि पिछली बैठक बजट से एक दिन पहले हुई थी। इस बैठक (CM Sai Cabinet Meeting) में कई अहम फैसले लिए गए थे। अंग्रेजी शराब पर लगने वाला 9.5% आबकारी शुल्क खत्म किया गया था। तय किया गया था कि साल 2025-26 की आबकारी नीति साल 2024-25 की तरह ही होगी। सरकार ने सरकारी परिसरों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए लोक परिसर (बेदखली) संशोधन विधेयक-2025 को मंजूरी दी थी। छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में लंबित मामलों के तेजी से निपटारे के लिए एक नया सदस्य पद सृजित किया गया था।