राजिम माघी पुन्नी मेला में होने वाले सामुहिक कन्या विवाह की तारीख में हुआ बदलाव, अब 10 की जगह 11 फरवरी को होगा आयोजन

Maghi Punni Mela : मुख्यमंत्री कन्या सामुहिक विवाह कार्यक्रम 10 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार को राजीव लोचन मंदिर परिसर में होना था, किन्तु अपरिहार्य कारणों से उक्त तिथि को परिवर्तित करते हुए 11 फरवरी 2023 दिन शनिवार को राजिव लोचन मंदिर परिसर में सम्पन्न होगा।

महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी ए.के. पाण्डेय ने बताया कि उक्त आयोजन प्रदेश के प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा।

यह भी पढ़ें : ट्रेन में सफर के दौरान अब WhatsApp से खाना आर्डर कर सकेंगे पैसेंजर, जानिए नंबर और फूड आर्डर का तरीका

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राजिम माघी पुन्नी मेला (Maghi Punni Mela) के अवसर पर आगामी 10 फरवरी 2023 शुक्रवार को मेला स्थल पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामुहिक कन्या विवाह योजना का आयोजन किया जाना था। पर अब यह कार्यक्रम 11 फरवरी दिन शनिवार को किया जाएगा। यह परिवर्तन अपरिहार्य कारणों से लिया गया है। सामुहिक कन्या विवाह योजना का आयोजन राजिव लोचन मंदिर परिसर में संपन्न होगा।

महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी ए.के. पाण्डेय ने बताया कि उक्त आयोजन प्रदेश के प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा।

बता दें कि प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, संस्कृति तथा जिले प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के आतिथ्य व जनप्रतिनिधियों सानिध्य में उक्त आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें : RBI Monetary Policy : रिजर्व बैंक ने फिर दिया झटका, फिर बढ़ा रेपो रेट, जानिए कितनी महंगी होगी आपकी EMI

जिला कार्यक्रम अधिकारी ए.के. पाण्डेय ने बताया कि उक्त आयोजन के लिए जिले के सभी परियोजनाओं से कुल 100 जोड़े का पंजीयन कराया गया है। (Maghi Punni Mela)

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत दिव्यांग कन्या को समाज कल्याण विभाग के अतिरिक्त महिला बाल विकास विभाग से भी योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्तरजातिय विवाह का लाभ इस योजना के अतिरिक्त आदिम जाति विकास विभाग से प्रदाय किया जायेगा। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे योजना अंतर्गत निर्धन परिवार के कन्याओं को लाभान्वित करने उक्त आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं। (Maghi Punni Mela)

Related Articles

Back to top button