यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में अब ई-नीलामी से ईमारती, बांस, बल्ली और जलाऊ लकड़ी की बिक्री, पढ़ें पूरी खबर
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जनवरी से अक्टूबर 2024 तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 40 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए भेजे गए। प्रकरणों में से 38 चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया गया है। ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के 2 प्रकरण प्रक्रियाधीन हैं। मोटरयान अधिनियम के तहत जनवरी से अक्टूबर 2024 तक 4959 प्रकरणों में 19 लाख 36 हजार 200 रुपए की चलानी कार्रवाई की गई है। इनमें बिना हेलमेट के 860 प्रकरणों में 4 लाख 30 हजार रुपए, बिना सीट बेल्ट के 352 प्रकरणों में 1 लाख 80 हजार रुपए, दो पहिया वाहन में तीन सवारी के 114 प्रकरणों में 34 हजार 300 रुपए, बिना लाइसेंस के 72 प्रकरणों में 72 हजार 500 रुपए, अवैधानिक पार्किंग के 47 प्रकरणों में 9000 रुपए, प्रतिबंधित क्षेत्र (नो एंट्री) में वाहन प्रवेश के 42 प्रकरणों में 85 हजार रुपए, वायु प्रदुषण जांच के 17 प्रकरणों में 9 हजार 800 रुपए, नाबालिग वाहन चालक के 13 प्रकरणों में 13000 रुपए की चलानी कार्रवाई की गई है। (Gaurela Pendra Marwahi Meeting)
बैठक में ये अफसर हुए शामिल
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने के 9 प्रकरणों में 9000 रुपए, पंजीकृत लदान क्षमता से ज्यादा भार लादने के 9 प्रकरणों में 33 हजार 500 रुपए, नशे की हालत में वाहन चलाने के 8 प्रकरणों में 83000 रुपए, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के 3 प्रकरणों में 12 हजार 500 रुपए, भार वाहक वाहनों में यात्री परिवहन के 1 प्रकरण में 10000 रुपए और अन्य 3412 प्रकरणों में 9 लाख 54 हजार 600 रुपए की चलानी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा प्रेशर हॉर्न के 809 प्रकरणों में 16 लाख 41 हजार रुपए फाइन किया गया है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, परियोजना निदेशक (DRDA) दिलेराम डाहिरे, SDM पेंड्रा रोड अमित बेक, SDM मरवाही ऋचा चंद्राकार, जिला शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री, जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण दीपक ठाकुर समेत राष्ट्रीय राजमार्ग, यातायात, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित थे। (Gaurela Pendra Marwahi Meeting)