सोने-चांदी के दाम में बढ़ी गिरावट, हाईलेवल से करीब 10 हजार नीचे आया gold,जानें आज का भाव

नई दिल्ली : 4 जनवरी बहुमूल्य धातुओं के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 302 रुपये की गिरावट के साथ 46,814 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,116 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अब तक सोने की कीमत 56200 तक पहुंच चुका है, इस प्रकार देखें तो करीब साढ़े नौ हजार सोने के दाम नीचे आ गए हैं।

चांदी की कीमत भी 597 रुपये की गिरावट के साथ 60,625 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 61,222 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़ : खाद्य मंत्री भगत की अध्यक्षता में धान खरीदी के संबंध में मंत्री-मंडलीय उप समिति की बैठक 5 जनवरी को

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोमवार को आई गिरावट के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 302 रुपये की गिरावट आई।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,804 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 23.83 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

Related Articles

Back to top button