GOOD NEWS : छत्तीसगढ़ से सिंगापुर-बैंकाक जाना होगा आसान, जून से शुरू होगी विमान सेवा

GOOD NEWS : प्रदेशवासियोंके लिए खुशखबरी सामने आई है। अब रायपुर से सिंगापुर-बैंकाक जाना बेहद आसान होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि जल्द ही रायपुर से सिंगापुर-बैंकाक के लिए नई विमान सेवा शुरू होने वाली है। इस सुविधा का बड़ा फायदा पर्यटकों के अलावा व्यापारी वर्ग को भी मिलेगा। बताया जा रहा है कि ये विमान सेवा 14 जून से शुरू होने जा रही है।

यह भी पढ़ें:- जब कलेक्टर ने कहा घबराएं नहीं मैं आपका भाई हूं…पढ़ें पूरी खबर

GOOD NEWS :जानकारी के अनुसार इंडिगो 14 जून से नए रूट पर विमान सेवा शुरू करने जा रही है। ये विमान रायपुर- लखनऊ-भुवनेश्वर के बीच चलेगी। बताया जा रहा है कि भुवनेश्वर से सिंगापुर और बैंकाक के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट मिलेगी। सिंगापुर-बैंकाक के लिए रायपुर से ही टिकट की बुकिंग हो सकेगी।

यह भी पढ़े :- पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 4% बढ़कर 4,320 करोड़ रुपये हो गया

GOOD NEWS : बता दें कि छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में लोग सिंगापुर-बैंकाक घूमने जाते हैं और व्यापारियों का भी सिंगापुर-बैंकाक से कनेक्शन है। ऐसे में जब ये फ्लाइट शुरू हो जाएगी तो पर्यटकों के साथ-साथ व्यापारियों को भी फायदा मिलेगा। अभी तक सिंगापुर-बैंकाक जाने वाले लोग कोलकाता या अन्य स्थानों से फ्लाइट पकड़ते थे, लेकिन अब रायपुर से ही फ्लाइट मिल जाएगी।

Related Articles

Back to top button