ED के लपेटे में ममता के करीबी मंत्री ज्योतिप्रिय, राशन घोटाले में हैं आरोपी ……

प्रवर्तन निदेशालय (ED ) की एक टीम ने राशन वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में पश्चिम बंगाल के मौजूदा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता ज्योतिप्रिय मलिक को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. राशन घोटाले में ईडी ने काफी छानबीन के बाद उनकी गिरफ्तारी की है.

यह भी पढ़ें:- असम के CM हिमंता और प्रियंका गांधी को नोटिस जारी, जानिए क्या है पूरा मामला

पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के परिसरों पर ED की छापेमारी करीब 17 घंटे चली थी. ईडी ने बृहस्पतिवार तड़के छापेमारी शुरू की थी. एक अधिकारी ने बताया कि ये छापे कई करोड़ रुपये के कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में मारे जा रहे हैं.

अधिकारी ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED )के अधिकारियों ने कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में स्थित राज्य के वन मंत्री मलिक के दो घरों पर केंद्रीय बलों की एक टीम के सहयोग से छापा मारा. उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने मध्य कोलकाता के एमहर्स्ट स्ट्रीट स्थित उनके पैतृक घर की भी तलाशी ली.

Related Articles

Back to top button