Trending

लाफिनकला और भुरका में बनेगी पानी टंकी, पाइपलाइन से मिलेगी पेयजल आपूर्ति, संसदीय सचिव ने किया भूमिपूजन

Lafinkala Water Tank: महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत लाफिनकला और भुरका में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण के साथ पाइपलाइन का विस्तार किया जाएगा। आज गुरुवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्रामीणों की उपस्थिति में निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

यह भी पढ़ें : Rajim Punni Mela 2022 : 15 दिनों तक चलने वाले मेले का हुआ शुभारंभ, जानिए आज के कार्यक्रम

आज गुरूवार को ग्राम भुरका व लाफिनकला में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण (Lafinkala Water Tank) व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू, जनपद सदस्य प्रतिनिधि राकेश चंद्राकर, सुखदेव साहू, मोती साहू, लीलू साहू, शत्रुघन साहू, सरपंच हेमिन पटेल, डूमनलाल साहू मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Toll Tax in India: इन 25 वाहनों को नहीं चुकाना होता टोल टैक्स, देखिए लिस्ट

अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का शुभांरभ होने पर बधाई देते हुए कहा कि इस योजना के तहत गांवों में शत-प्रतिशत नल कनेक्शन के माध्यम से हर घरों तक साफ पानी सुलभ कराया जाएगा। गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पानी, सड़क के साथ ही प्राथमिकता के साथ गांवों में सुविधा मुहैया कराने शुरू से प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थतियों में भी विकास कार्यों को पूरा कराया जा रहा है।

राज्य की भूपेश सरकार ने केंद्र सरकार के अंड़गेबाजी के बावजूद भी धान खरीदी कर किसानों के चेहरों पर मुस्कान लाई है। किसानों से 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने वाला छत्तीसगढ राज्य देश का पहला राज्य है। उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला ले रही है। चुनाव के समय जो वादे किए गए थे उसे पूरा किया जा रहा है। कर्जमाफी के साथ ही किसानों के धान को 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल में खरीदी की। वहीं पूर्ववर्ती सरकार ने किसानों के साथ सिर्फ वादाखिलाफी की है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आशीष साहू, हिच्छा साहू, नरेश देवांगन, मिलाप साहू, देवनारायण साहू, गूंजा साहू, सरोजनी देवांगन, ओमलाल, संतराम, मोतीराम, यादराम, डालेश्वरी साहू, धनेश्वरी साहू, नेतन पटेल, नरोत्तम पटेल, राधेश्याम, रामजी साहू, कमलेश साहू, बिहारी साहू, भुवन साहू, कमलेश चंद्राकर, शुभम पांडे, विपुल पांडे आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button