Trending

सरकारी दफ्तरों में पांच डे वर्किंग हुआ लागू, सीएम ने की थी घोषणा

Government office : छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए फाइव डे वर्किंग लागू कर दिया गया है। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस पर राज्य के कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की थी। जिसके तहत सभी सरकारी दफ्तरों में फाइव डे वर्किंग लागू करने की बात कही गई थी।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में शुष्क रहेगा मौसम, 3 फरवरी को बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने आज इससे जुड़ी अधिसूचना को लागू कर दिया है। राज्य सरकार का कहना है कि इससे कर्मचारियों की कार्यक्षमता और उप्तादकता बढ़ेगी। इसके लागू हो जाने के बाद अब राज्य सरकार के दफ्तरों में दूसरे और तीसरे शनिवार के साथ-साथ सभी शनिवार को छुट्टियां रहेगी।

छुट्टी से जुड़ी अधिसूचना पर राज्य मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों (Government office) और मैदानी ऑफिसर में सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक ड्यूटी का समय निर्धारित किया गया है। ऐसे दफ्तरों में भोजन अवकाश यानी लंच टाइम पूर्व की तरह रहेगा। सभी सरकारी दफ्तरों में फाइव डे वर्किंग आदेश जारी होने के बाद से प्रभावी हो गया है।

Related Articles

Back to top button