Chhattisgarh Election Result : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 मंत्री पीछे चल रहे हैं

Chhattisgarh Election Result : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है, अभी तक जो रुझान आ रहे हैं उनमें उलटफेर होता नजर आ रहा है. पहले जहां कांग्रेस को बहुमत मिल रहा था वो अब बीजेपी के पक्ष में जाता दिख रहा है. खबर अपडेट किए जाने तक बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 45 सीट पर आगे चल रही है.

7 मंत्री अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं

मंत्री ताम्रध्वज साहू पीछे
मंत्री मोहन मरकाम पीछे
मंत्री कवासी लखमा पीछे
मंत्री मोहम्मद अकबर पीछे
मंत्री अमरजीत भगत पीछे
मंत्री रुद्र गुरु पीछे
मंत्री अनिला भेड़िया पीछे

बीजापुर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी आगे चल रहे हैं।

2nd राउंड में लोरमी से बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव 1059 मतों से आगे ।

2nd राउंड में मुंगेली से कांग्रेस प्रत्याशी संजीत बनर्जी 1692 से आगे ।

तखतपुर दूसरा राउंड की गणना के बाद प्राप्त मत
रश्मि सिंह 6636 धर्मजीत सिंह 8134

Beltra दूसरा राउंड पूरा
सुशांत शुक्ला 5609
विजय केशरवानी 8820

रायपुर दक्षिण विधानसभा में काउंटिंग बाधित

रायपुर की दक्षिण विधानसभा में तकनिकी वजह से मतगणना प्रभावित हुई। दरअसल यहां की फोटोकॉपी मशीन खराब हो गई थी जिसके चलते एक राउंड की काउंटिंग प्रभावित हुई। यहां से फ़िलहाल चुनाव का कोई अपडेट ECI की साइट पर नहीं आ रहा है।

बता दें कि इस वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में हुए। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को हुए। पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान हुए। वहीं विधानसभा चुनाव में कुल 76.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। पहले चरण में 70.87 प्रतिशत और वहीं दूसरे चरण में 75.08 मतदान हुआ था।

Related Articles

Back to top button