
Ayodhya Girl Murder Case : फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें वे फूट फूटकर रोने लगे। अयोध्या में दलित युवती की नृशंस हत्या के मामले को लेकर उन्होंने दुःख प्रकट किया। कल अवधेश प्रसाद पीड़ित युवती के परिजनों से मुलाकात की थी। साथ ही उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
यह भी पढ़े :- Delhi Chunav 2025 : गुंडागर्दी मचा रही है बीजेपी! केजरीवाल ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, पढ़े पूरी खबर
आपको बता दें कि अयोध्या में शुक्रवार शाम से लापता युवती का नग्न अवस्था में शव (Ayodhya Girl Murder Case) मिला था। लाश के पास ही युवती के खून से सनें हुए कपड़े भी मिले थे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद युवती की हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। इसके साथ ही पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इसी मामले को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस की और दलित युवती की हत्या (Ayodhya Girl Murder Case) पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त फफक-फफक कर रोने लगे। अवधेश प्रसाद ने कहा कि अगर पीड़िता को न्याय नही मिला, तो वो लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे। सांसद के प्रेस कांफ्रेंस में अचानक इस तरह से रोने पर लोग भौंचक्के हो गए थे। वहीं कॉन्फ्रेंस में बैठे पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन, सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने उन्हें सांत्वना दी और बार बार शांत कराने की कोशिश करते रहे।
इतिहास क्या कहेगा- अवधेश प्रसाद
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने रोते हुए आगे कहा, हम बेटियों को बचाने में असफल हो रहे हैं. इतिहास क्या कहेगा? आखिर कैसे बिटियां के साथ ये सब हो गया. इस दौरान सपा सांसद ने रोते हुए कहा, हे भगवान राम, आप कहां हैं? सीता मैया कहां हैं?
सपा प्रमुख की मांग
वहीं अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ये बेहद दुःखद ख़बर है कि अयोध्या के ग्रामसभा सहनवां (सरदार पटेल वार्ड) में 3 दिन से गायब दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई हैं उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है. प्रशासन ने तीन दिन पहले ही अगर परिवार की सूचना पर ध्यान दिया होता तो बच्ची की जान बचायी जा सकती थी.’
सपा प्रमुख ने आगे लिखा, ‘हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते है कि जो दोषी हैं और जिन पुलिसकर्मियों ने इस मामले में लापरवाही बरती है, उन सबके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को तत्काल 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाए.’ जबकि अवधेश प्रसाद ने कहा कि अगर दलित की बेटी को न्याय नहीं मिला तो मैं लोकसभा से इस्तीफा दे दूंगा.