Kam Barish: सरगुजा संभाग के जिलों में सूखे के हालात, कम बारिश से किसान परेशान

Kam Barish: छत्तीसगढ़ में एक ओर ज्यादा बारिश से लोग परेशान है तो कई जिलों में बारिश नहीं होने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल, सरगुजा संभाग के 5 जिलों यानी सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और कोरिया में सामान्य से 55 फीसदी कम बारिश हुई है। कम पानी गिरने के कारण किसान इन जिलों के अधिकांश किसानों ने अब जाकर खेतों की जुताई पूरी की है या धान बुआई शुरू की है। इससे इन इलाकों में का उत्पादन प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- Santulit Khanpan: कई बीमारियों से बचाता है संयमित दिनचर्या और संतुलित खानपान 

मौसम विभाग के मुताबिक अब तक सरगुजा और बलरामपुर जिलों में हुई बारिश अब तक के औसत से 64-64 फीसदी कम, जशपुर में 62, कोरिया में 46 और सूरजपुर में 40 फीसदी कम हुई है। मानसून की शुरुआात से ही इन जिलों में सूखे जैसे हालात रहे हैं। सामान्य से आधी बारिश होने के कारण इन जिलों में धान बोआई और रोपाई का काम काफी पिछड़ गया है। कृषि मौसम विज्ञानी के मुताबिक पानी कम गिरा है, तो भी बोआई की जा सकती है। हालांकि उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है। (Kam Barish)

खरीफ फसलों की बुआई-रोपाई

छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में खरीफ फसलों की बुआई-रोपाई हो गई, लेकिन कम बारिश के कारण सरगुजा संभाग के लगभग सभी जिलों में अब तक दलहन-तिलहन की बुआई चल रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक वहां भी अगस्त के पहले सप्ताह तक खरीफ फसलों की बुलाई पूरी हो जाएगी। चूंकि खरीफ में धान के बाद ही दलहन-तिलहन की बुआई होती है, इसलिए जहां कम बारिश है, वहां भी देरी से बुआई के कारण इनके उत्पादन पर ज्यादा असर नहीं होगा। प्रदेश में इस अभी तक 30 लाख हेक्टेयर से ज्यादा में बुआई हो चुकी है। सर्वाधिक 21.97 लाख हेक्टेयर में धान की बोनी हुई है। मोटे अनाज की 1.65 लाख हेक्टेयर, दलहन की 1.7 लाख हेक्टेयर, तिलहन की 76 हजार हेक्टेयर और सब्जी, अन्य फसलों की 80 हजार हेक्टेयर में बुआई पूरी कर ली गई है। (Kam Barish)

छत्तीसगढ़ में अब तक 549.9 मिमी औसत बारिश दर्ज

राज्य शासन के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 549.9 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से 29 जुलाई तक रिकॉर्ड की गई बारिश के मुताबिक बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1419.6 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 193.5 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 222.1 मिमी, सूरजपुर में 290.2 मिमी, जशपुर में 274.7 मिमी, कोरिया में 320.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। (Kam Barish)

सुकमा में 544.8 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड

रायपुर में 370.4 मिमी, बलौदाबाजार में 539.1 मिमी, गरियाबंद में 636.6 मिमी, महासमुंद में 551.6 मिमी, धमतरी में 646.5 मिमी, बिलासपुर में 601.9 मिमी, मुंगेली में 619.1 मिमी, रायगढ़ में 515.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 658.5 मिमी, कोरबा में 431.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 530.8 मिमी, दुर्ग में 506.8 मिमी, कबीरधाम में 536.5 मिमी, राजनांदगांव में 578.3 मिमी, बालोद में 678.2 मिमी, बेमेतरा में 380.3 मिमी, बस्तर में 702.0 मिमी, कोण्डागांव में 625.7 मिमी, कांकेर में 731.9 मिमी, नारायणपुर में 555.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 736.4 मिमी और सुकमा में 544.8 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई।

Related Articles

Back to top button