बेमेतरा हिंसा के विरोध में कल बंद रहेगा बलौदाबाजार, पढ़ें पूरी खबर

Balodabazar Band Kal: बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में 2 समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई, जिसके विरोध में सर्व हिंदू समाज और विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ ने 10 अप्रैल यानी कल स्कूल, अस्पताल जैसी जरुरी सेवाओं को छोड़कर समस्त प्रतिष्ठान के प्रदेशव्यापी महाबंद का आह्वान किया गया है। इस संबंध में बलौदाबाजार विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बैठक बुलाई, जिसमें प्रदेशभर में हिंदू समाज पर हो रहे जानलेवा हमले, लव जिहाद, अत्याचार के विरोध में नगर और जिला बंद का आह्वान किया गया।

यह भी पढ़ें:- बेमेतरा हिंसा पर बवाल, विश्व हिंदू परिषद ने कल बुलाया छत्तीसगढ़ बंद

बैठक में विधायक प्रमोद शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, विहिप जिलामंत्री राजेश केशरवानी, शहर मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला, भाजयुमो नगर अध्यक्ष वासुदेव ठाकुर, भाजयुमो ग्रामीण अध्यक्ष अजय गर्ग, रेवाराम साहू, धनंजय साहू, मणिकांत मिश्रा, रोमी साहू अमितेश नेताम, पुरुषोत्तम साहू, आदित्य बाजपेई, दिनेश बाजपेई, सौरभ द्विवेदी, भीम कन्नौजे, संतोष देवांगन, चन्द्रहास सिन्हा, अंशु ताम्रकार, राकेश ध्रुव,घनश्याम भारती समेत सर्व हिन्दू समाज, भाजपा और संघ के सदस्य शामिल हुए। सभी ने सर्वसम्मति से बंद का समर्थन किया और चेंबर ऑफ कॉमर्स से भी समर्थन की मांग की है। इधर, कोंडागांव में भी जिला बंद का आह्वान किया गया है। (Balodabazar Band Kal)

ये है पूरा मामला

दरअसल, बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में शनिवार को 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी, जिसके कारण उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। इस घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी। इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी। मामला साजा थाना क्षेत्र का है। (Balodabazar Band Kal)

हिंसक झड़प के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिन पर भी पथराव किया गया। हालांकि पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में निजामुद्दीन खान, रशीद खान, मुख्तार खान, अकबर खान, अब्दुल खान, नवाब खान, अयूब खान, शफीक मोहम्मद, बशीर खान, जलील खान और जनाब खान शामिल है। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए बिरनपुर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने। वहीं जिले में धारा 144 लागू है। आसपास के जिलों से भी पुलिस बल को भेजा गया है। सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई। फिलहाल स्थिति अभी काबू में हैं। (Balodabazar Band Kal)

Related Articles

Back to top button