9 साल में देश के ऊपर कर्जभार 150 लाख करोड़ कैसे बढ़ गया? PM मोदी से कांग्रेस ने पूछे 21 सवाल

रायपुर. पीएम मोदी के दौरे (PM Modi visit to Chhattisgarh) को लेकर कांग्रेस ने सियासी हमला बोलते हुए 21 सवाल दागे हैं. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, 2014 में वादा किए थे, अच्छे दिन आएंगे, लेकिन आपका कार्यकाल देश का सबसे बदहाल शासनकाल साबित हुआ है.

कांग्रेस ने सवाल करते हुए भाजपा से पूछा है कि, 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा था, अब तक कम क्यों नहीं हुई? सभी के खाते में 15-15 लाख कब आएंगे? 9 सालों में विदेश से कितना काला धन वापस लाए? हर साल 2 करोड़ रोजगार की बात कही गई थी, 9 सालों में 18 करोड़ रोजगार कहां है?

यह भी पढ़े :- PM Modi Four Tour Chhattisgarh : पीएम मोदी का आज छत्तीसगढ़ दौरा, कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

आगे कांग्रेस ने सवाल करते हुए पूछा, उज्जवला गैस हितग्राहियों की सिलेंडर कब भरेंगे? देश का कर्ज 150 लाख करोड़ रुपए कैसे हो गए ? प्रधानमंत्री जी आप मणिपुर कब जाएंगे? आप मौन क्यों हैं? राजभवन में लंबित आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर कब होंगे? छत्तीसगढ़ की जनता के हक का 55 हजार करोड़ रुपए कब मिलेगा? PM Modi visit to Chhattisgarh

कांग्रेस के सवाल…

1 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा था लेकिन 3285 दिन में भी महंगाई कम क्यों नहीं हुई?
2 7 नवंबर 2013 को कांकेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से वायदा किया था हरेक खाते में 15 लाख आयेंगे। 15-15 लाख रुपया जनता के खाते में कब आयेंगे?
3 9 साल में विदेश से कितना कालाधन वापस आया?
4 दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष के वादानुसार 18 करोड़ रोजगार युवाओं को कब मिलेगा?
5 किसानों की आमदनी दुगुनी कब होगी? उपज की कीमत लागत मूल्य से डेढ़ गुना कब मिलेगा?
6 अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम घट गये है फिर भी देश में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम कम क्यों नहीं हो रहे है?
7 उज्जवला के हितग्राहियों के सिलेंडर कब भरेंगे?
8 9 साल में देश के ऊपर कर्जभार 150 लाख करोड़ कैसे बढ़ गया?
9 अडानी की सेल कंपनी में लगे 20 हजार करोड़ रू. किसके है? इस पर आप चुप क्यों है?
10 चीन भारतीय भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण करवा रहा केंद्र सरकार मौन क्यों है? प्रधानमंत्री जी लाल आंख कब दिखायेंगे?
11 मणीपुर जल रहा है केंद्र सरकार मौन क्यों है?
12 मणीपुर चुनाव के लिये हेमंता विश्व शर्मा और राम माधव ने उग्रवादियों से मदद ली थी उसकी जांच कब करायेगी केंद्र सरकार?
13 पहलवान बेटियों से शोषण करने के आरोपी बृजभूषण सिंह को अब तक क्यों गिरफ्तार क्यों नहीं किया?
14 आदिपुरूष फिल्म पर केंद्र ने बैन क्यों नहीं लगाया? फिल्म बनाने वाले को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया?
15 छत्तीसगढ़ के उद्योगों को कोल का आबंटन कब होगा?
16 देशभर में रेलवे की यात्री सेवाओं को बदहाल क्यों कर दिया गया है? रेलगाड़ी की लेटलतीफी, निरस्तीकरण कब बंद होगा?
17 राजभवन में लंबित छत्तीसगढ़ नवीन आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर कब होगा?
18 देश में प्रस्तावित रामायण सर्किट से छत्तीसगढ़ को क्यो अलग रखा गया है।
19 छत्तीसगढ़ सरकार को केन्द्र से लंबित देनदारी विभिन्न विभागो की 55000 करोड की राशि कब तक मिलेगी?
20 छत्तीसगढ़ के नक्सल मोर्चे पर तैनात केन्द्रीय सुरक्षा बलो के खर्च राज्य सरकार को (11000 करोड़ लगभग) माफ कब करेंगे?
21 झीरम नरसंहार की फाइल एन.आई.ए. राज्य सरकार द्वारा गठित एस.आई.टी. को क्यों नहीं वापस कर रही है?

पत्रकार वार्ता में प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, अजय साहू, ऋषभ चंद्राकर, सत्यप्रकाश सिंह उपस्थित थे। PM Modi visit to Chhattisgarh

Related Articles

Back to top button