
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने संगम रेलवे स्टेशन को 28 फरवरी तक बंद कर दिया है। यानि कि अब 28 फरवरी तक संगम रेलवे स्टेशन तक ट्रेनें न तो जा सकेंगी और ना ही वहां से चलेंगी।
यह भी पढ़े :- दिल्ली में 19 फरवरी को होगा नए CM का ऐलान, 20 को शपथ ग्रहण समारोह
प्रयागराज में 300 किमी लंबा ट्रैफिक जाम
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच गई। जिससे शहर के बाहर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। वहीं, श्रद्धालु कई किलोमीटर पैदल चलकर संगम पहुंच रहे हैं। वाहन घंटों-घंटों जाम में फंसे रहे। रविवार को शहर के अंदर और बाहर भारी जाम लग गया।
संगम रेलवे स्टेशन 28 फरवरी तक बंद
महाकुंभ मेला क्षेत्र का सबसे नजदीक संगम रेलवे स्टेशन है। इसके कुछ ही दूरी पर दारागंज रेलवे स्टेशन भी है। दारागंज रेलवे स्टेशन को पहले ही अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। वहीं, संगम रेलवे स्टेशन को अस्थाई रूप से 28 फरवरी तक बंद कर दिया गया है।
दूसरे स्टेशनों से पकड़नी होगी ट्रेन
इस ऐलान के बाद जिन यात्रियों को प्रयागराज संगम से ट्रेन पकड़नी थी वो लगो प्रयागराज जंक्शन या प्रयाग स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकेंगे. अयोध्या, जौनपर, लखनऊ रूट की ट्रेन के लिए यात्रियों को दूसरे स्टेशन पर ही जाना होगा. भीड़ प्रबंधन को देखते हुए ये निर्णय लिया गया गया. संगम स्टेशन बंद होने की वजह से श्रद्धालुओं को आगे प्रयाग तक पैदल जाना होगा. वहीं श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। (Maha Kumbh 2025)
गौरतलब है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे।
बता दें कि महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है। इससे पहले ही महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है। शहर के भीतर और बाहर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। रविवार को छुट्टी होने के कारण से शहर और उसके आसपास के इलाकों में जाम देखा गया था। हालांकि, इस समय ट्रैफिक व्यवस्था ठीक चल रही है। कुछ-कुछ जगहों पर ही जाम की स्थिति है। (Maha Kumbh 2025)