Hyundai Venue : हुंडई की SUV सेगमेंट की इस गाड़ी की कीमतों में हुआ इजाफा, कार के इंजन और फीचर्स में भी हुआ बदलाव

Hyundai Venue : पिछले साल हुंडई मोटर ने बाजार में बेहद लोकप्रिय अपनी सब-फोर-मीटर SUV सेगमेंट की कार की Venue को एक बड़ा अपडेट देते हुए फेसलिफ्ट वर्जन में लॉन्च किया था। और अब कंपनी ने 2023 में इसके इंजन को अपग्रेड करते हुए इसके कीमतों में इजाफा कर दिया है। साथ ही इसमें कुछ फीचर्स भी अपडेट किए गए हैं। तो चलिए जानते हैं अब नई वेन्यू में हमें क्या खास मिलता है।

Hyundai Venue : एडवांस अपग्रेडेड इंजन

2023 वेन्यू में अब क्रेटा जैसी परफार्मेंस देने के लिए इसके 1.5-लीटर डीजल इंजन को अब क्रेटा की तरह अपग्रेड किया गया है। लेकिन, क्रेटा में डीजल इंजन के साथ एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन ने कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें : सरकारी शिक्षक का कारनामा, खुद पढ़ाने न आकर किराये में रखी शिक्षिका, पता चलते ही कलेक्टर ने लिया एक्शन

कैसे हैं फीचर्स अपडेट

हुंडई ने अब वेन्यू में मिड-स्पेक एस (ओ) ट्रिम में ही साइड एयरबैग दे कर रही है। जो पहले केवल टॉप-स्पेक एसएक्स (ओ) वैरिएंट में मिलता था। इसके साथ ही, डीजल एसएक्स वेरिएंट में कप होल्डर के साथ अब रियर सीट रिक्लाइनर और आर्मरेस्ट को टॉप-स्पेक डीजल एसएक्स (ओ) में ही दिया जाएगा।

Hyundai Venue : नई कीमतें

अब वेन्यू की नई एक्स शोरूम कीमत 7.68 लाख रुपये से शुरू होकर 13.11 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते किस वैरिएंट की कितनी कीमत है।

यह भी पढ़ें : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज शुरू, ये खिलाड़ी हुए पहले मैच से बाहर

  • E वेरिएंट की पुरानी कीमत 7.62 लाख रुपये थी। जो अब 7.68 लाख रुपये हो गई है।
  • S वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.79 लाख रुपये से बढ़कर अब 8.90 लाख रुपये हो गई है।
  • S (O) वेरिएंट की पुरानी कीमत 9.58 लाख रुपये थी। जो अब 9.73 लाख रुपये हो गई है।
  • S (O) टर्बो आईएमटी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.15 लाख रुपये से बढ़कर अब 10.40 लाख रुपये हो गई है।
  • एस प्लस डीजल वेरिएंट की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
  • SX वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.77 लाख रुपये से बढ़कर अब 10.89 लाख रुपये हो गई है।
  • SX DT वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.92 लाख रुपये से बढ़कर अब 11.04 लाख रुपये हो गई है।
  • S (O) टर्बो डीसीटी वेरिएंट की पुरानी कीमत 11.11 लाख रुपये थी। जो अब 11.36 लाख रुपये हो गई है।
  • एसएक्स डीजल वेरिएंट की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
  • SX (O) टर्बो आईएमटी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.06 लाख रुपये से बढ़कर अब 12.31 लाख रुपये हो गई है।
  • एसएक्स (ओ) टर्बो आईएमटी डीटी वेरिएंट की पुरानी कीमत 12.21 लाख रुपये थी। जो अब 12.46 लाख रुपये हो गई है।
  • एसएक्स (ओ) टर्बो डीसीटी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.71 लाख रुपये से बढ़कर अब 12.96 लाख रुपये हो गई है।
  • एसएक्स (ओ) टर्बो डीसीटी डीटी वेरिएंट की पुरानी कीमत 12.86 लाख रुपये थी। जो अब 13.11 लाख रुपये हो गई है।

Related Articles

Back to top button