Indravati Complex Nava Raipur : कल 3 फरवरी को आयोजित होगा नववर्ष मिलन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह, छत्तीसगढ़ शासन के ये मंत्री होंगे शामिल

Indravati Complex Nava Raipur : कल 3 फरवरी गुरुवार को नववर्ष मिलन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह का आयोजन संचालनालय राजपत्रित अधिकारी संघ और संचालनालयीन शासकीय संघ के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। यह आयोजन इंद्रावती परिसर पर एसबीआई बैक के सामने ध्वजारोहण स्थल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Hyundai Venue : हुंडई की SUV सेगमेंट की इस गाड़ी की कीमतों में हुआ इजाफा, कार के इंजन और फीचर्स में भी हुआ बदलाव

इस आयोजन में प्रमुख छत्तीसगढ़ शासन के अतिथिगण मंत्री स्कूल शिक्षा एवं सहकारिता विभाग डॉ प्रेमसाय सिंह, आबकारी विभाग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग मंत्री शिवकुमार डहरिया, खाद्य एवं संस्कृति विभाग मंत्री अमरजीत भगत मौजूद रहेंगे। इसके अलावा अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सुशील सन्नी अग्रवाल अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्ज) छ.ग.भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल भी मौजूद रहेंगे। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में डॉ. सी.आर.प्रसन्ना (आई.ए.एस.) नोडल अधिकारी इंद्रावती भवन नया रायपुर, नीलकंठ टेकाम (आई.ए.एस.) संचालक कोष लेखा नवा रायपुर, कमल वर्मा प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. राजपत्रित अधिकारी संघ, संयोजक छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रामसागर कौशले अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शासकीय कर्मचारी संघ प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें : सरकारी शिक्षक का कारनामा, खुद पढ़ाने न आकर किराये में रखी शिक्षिका, पता चलते ही कलेक्टर ने लिया एक्शन

कल 3 फरवरी गुरुवार को नववर्ष मिलन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, दीपेश साव कृत चंदैनी गोदा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का मंचन समय दोपहर 12 बजे से किया जायेगा। (Raipur News)

आयोजन समिति के सदस्य संतोष कुमार वर्मा, नंदलाल चौधरी, डी. पी. टावरी, सत्येद्र देवांगन, जय साहू, जगदीप बजाज, नीरज राय, भोला पटेल, आलोक वशिष्ट, आर. एन. पटेल, सुभाष श्रीवास्तव, भोलाराम कीर, युगल किशोर, अविनाश तिवारी, आशीष ठाकुर, सुरेश दीदी, अमित पाटिल, राजकुमार सोंधिया, देवाशीष दास, लोकेश वर्मा, जी.आर. परसे, टाकेश ठाकुर, सुप्रिया चन्द्राकर, डिकेन्द्र खूंटे, एम.डी. मानिकपुरी है। (Indravati Complex Nava Raipur)

Related Articles

Back to top button