Maharashtra Election : महाराष्ट्र चुनाव में शिवसेना-यूबीटी नेता सांसद अरविंद सावंत के इंपोर्टेट माल कहने पर शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी भड़क गई हैं। उन्होंने इसको लेकर एक्स पर तीखी टिप्पणी की है। शाइना ने लिखा है, ‘महिला हूं, माल नहीं।
यह भी पढ़े :- IND vs NZ, 3rd Test : 235 रन पर ढेर हुई न्यूजीलैंड की पहली पारी, जडेजा ने झटके 5 विकेट
बता दें कि शाइना एनसी पहले भाजपा में थीं, लेकिन चुनाव (Maharashtra Election) से पहले वह शिवसेना में पहुंच गई हैं। इसको लेकर अरविंद सावंत ने टिप्पणी की है कि वह पूरी जिंदगी भाजपा में रहीं, लेकिन अब देखिए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहाकि हमारे यहां इंपोर्टेड माल नहीं चलता, केवल ओरिजिनल माल चलता है। अपने उम्मीदवारों की तरफ इशारा करते हुए सावंत ने यह बात कही।
क्या है पूरा मामला?
आपको बताते चलें कि शाइना एनसी बीजेपी हाल ही में उन्हें शिवसेना शिंदे गुट की ओर से मुंबादेवी सीट से प्रत्याशी बनाया गया है, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी छोड़ दी, और एनडीए की ही हिस्सेदार पार्टी शिवसेना शिंदे गुट को जॉइन कर लिया है. उनके पार्टी बदलने को लेकर शिवसेना उद्धव गुट के नेता अरविंद सावंत ने विवादित बयान देते हुए कहा कि ‘यहां पर चुनाव में इम्पोर्टड माल नहीं चल पाता है.’ उनके इस बयान के बाद से महाराष्ट्र में सियासी पारा हाई हो चुका गया है।
महिला हूं, माल नहीं- शाइना एनसी
इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए शाइना एनसी ने कहा कि अरविंद सावंत का बयान न केवल अनुचित है, बल्कि यह महिलाओं के प्रति सम्मान की कमी भी दर्शाता है। उन्होंने कहा, “आप एक सक्षम महिला का सम्मान नहीं कर सकते।” शाइना ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “महिला हूं, माल नहीं।
शाइना ने यह भी कहा कि कोई भी महिला अपने सम्मान के लिए चुप नहीं बैठेगी और जनता इसे देखेगी। उन्होंने कहा, “ये लोग अब बेहाल हो चुके हैं, क्योंकि उन्होंने एक महिला को इस तरह संबोधित किया है।” इस तरह, चुनावी राजनीति में बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिससे चुनावी माहौल और गरमाता जा रहा है। (Maharashtra Election)