I.N.D.I.A. गठबंधन की पंजाब में भी ‘नो एंट्री’, सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी AAP

Lok Sabha Elections 2024 : विपक्षी गठबंधन INDIA को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. दरअसल शनिवार को राज्य की सियासी स्थिति को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि, AAP पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों और चंडीगढ़ की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि, आगामी 10-15 दिनों में पार्टी द्वारा इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी जाएगी.

इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि, “दो साल पहले, आपने हमें आशीर्वाद दिया था. आपने (विधानसभा चुनाव में) हमें 117 में से 92 सीटें दीं, आपने पंजाब में इतिहास रचा. मैं आपके पास हाथ जोड़कर एक और आशीर्वाद मांगने आया हूं. लोकसभा चुनाव दो महीने में होंगे. (Lok Sabha Elections 2024)

यह भी पढ़ें : Amit Shah on CAA : अमित शाह का बड़ा ऐलान, बोले- लोकसभा चुनाव से पहले देश में लागू होगा CAA 

लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब से 13 और चंडीगढ़ से एक – कुल 14 सीटें हैं. अगले 10-15 दिनों में AAP इन सभी 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. आपको इन सभी 14 सीटों पर आम आदमी पार्टी को बहुमत के साथ परचम लहराना है.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के खन्ना में एक सभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की है. वहीं अभी पिछले महीने ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि, उनकी पार्टी पंजाब की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

CM मान का मुफ्त इलाज का आदेश
भगवंत मान ने लोगों से अपील करते हुए कहा, “आप मुझे सभी सीटें जीता दो, मैं पंजाब में अगले 3 साल आपकी सेवा में लगा रहूंगा.” मुख्यमंत्री मान ने यह नारा भी दिया “इस बार देश में पंजाब बनेगा हीरो, पंजाब से आम आदमी पार्टी के पक्ष में 13-0.”

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में ग्राउंड जीरो पर घर-घर राशन बांटकर घर-घर राशन योजना की शुरुआत की. इस दौरान एक परिवार ने बताया कि उनके बेटे को कैंसर है और उसका इलाज किया जा रहा है, जो कि बहुत ही महंगा है. इस पर सीएम मान ने तुरंत आदेश दिया कि सारा इलाज सरकार की कैंसर योजना के तहत मुफ्त करवाया जाए. (Lok Sabha Elections 2024)

Related Articles

Back to top button