छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, सभी 35 विधायक होंगे शामिल

Chhattisgarh Congress MLAs Meeting: छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज रायपुर में आयोजित की गई है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत समेत सभी 35 कांग्रेस विधायक शामिल होंगे। इस बैठक में सभी विधायकों और नेता प्रतिपक्ष का परिचय होगा। बैठक शाम 7 बजे नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के निवास पर होगी। सभी कांग्रेस विधायक बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष के साथ रात्रि भोज भी करेंगे।

यह भी पढ़ें:- डॉ. रमन सिंह चुने गए विधानसभा अध्यक्ष, विधायकों ने ली शपथ

बैठक में कांग्रेस की आगे की रणनीति को लेकर चर्चा होगी। साथ ही विधायकों में एकजुटता बनाए रखने पर बात होगी। बता दें कि 16 दिसंबर को चरण दास महंत को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। वे सक्ती विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं। कांग्रेस हाईकमान ने उनके साथ ही दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाए रखने का प्रस्ताव भी मंजूर किया है। वहीं 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के पास 35 विधायक हैं, लेकिन इनमें से 14 पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं। बाकी 21 में आधे से ज्‍यादा दूसरी बार विधायक बने हैं। इन सभी विधायकों से बतौर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत पहली बार एक साथ मिलेंगे। (Chhattisgarh Congress MLAs Meeting)

21 दिसंबर तक चलेगा शीत सत्र

छत्तीसगढ़ में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है, जो 21 दिसंबर तक चलेगा। नई सरकार बनाने के बाद ये पहला विधानसभा सत्र है। तीन दिन के इस सत्र में शपथ ग्रहण समेत राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। कांग्रेस को इस बार 35 विधानसभा सीटों में जीत हासिल हुई है। वहीं भाजपा ने 54 सीट पर जीत दर्ज की। विधानसभा सत्र के अगले दिन 20 दिसंबर बुधवार को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। तीसरे दिन 21 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। शासकीय काम किए जाएंगे। इस सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पर भी चर्चा हो सकती है। साय सरकार 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश कर सकती है। (Chhattisgarh Congress MLAs Meeting)

Related Articles

Back to top button