सोनू सूद के घर आयकर विभाग का छापा ! 6 ठिकानों पर टीम ने दी दबिश

नई दिल्ली ।। आयकर विभाग के अधिकारी कथित कर चोरी मामले की जांच के सिलसिले में सोनू सूद के घर पहुंचे। बुधवार को अभिनेता सोनू सूद से जुड़े मुंबई और कुछ अन्य स्थानों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई जारी है।
सूत्रों के मुताबिक जांच की यह कार्रवाई मुंबई और लखनऊ के कम से कम आधा दर्जन ठिकानों पर की गई। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं है कि क्या आयकर विभाग के अधिकारी सूद के आवास पर भी पहुंचे हैं। सूत्रों ने बताया कि संपत्ति की खरीद आयकर विभाग की नजर में है।
गौरतलब है कि अभिनेता सूद पिछले साल कोविड-19 की वजह से लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में प्रवासी कामगरों को उनके घर पहुंचने में मदद कर राष्ट्रीय चर्चा में आए थे। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने हाल में 48 वर्षीय सूद को ‘देश का मेंटर’ कार्यक्रम के तहत आम आदमी पार्टी सरकार का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
Back to top button
error: Content is protected !!