Increase Unmarried Youth: देश के युवाओं को पसंद नहीं आ रही शादी, अविवाहितों की आबादी में हुआ इजाफा

Increase Unmarried Youth: भारत के युवा अब शादी करना नहीं पसंद कर रहे हैं। ज्यादातर युवा बिना शादी के रहना चाहते हैं। देश में बीते कुछ सालों में अविवाहित युवाओं की संख्या में इजाफा हुआ है। केंद्र सरकार की ओर से कराए गए एक सर्वेक्षण में ये बात सामने आई है। सर्वेक्षण के आंकड़ों के मुताबिक देश में 15-29 साल के आयु वर्ग के अविवाहित व्यक्तियों का अनुपात 2019 में बढ़कर 23 फीसदी हो गया। जो 2011 में 17.2 प्रतिशत था। ये रिपोर्ट राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने जारी की है। राष्ट्रीय युवा नीति-2014 के मुताबिक देश में 15 से 29 साल की आयु के लोगों को युवा के रूप में बांटा गया है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक देश में ऐसे पुरुषों की आबादी 2011 में 20.8 फीसदी थी, जिन्होंने कभी शादी नहीं की थी। ये अनुपात 2019 में बढ़कर 26.1 फीसदी हो गया है।

यह भी पढ़ें:- Flood Update: देश के कई राज्यों में आफत बनी बारिश, बाढ़ से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन

सर्वे के मुताबिक कभी शादी नहीं करने वाली महिलाओं के अनुपात में भी इसी तरह की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सर्वेक्षण के मुताबिक अविवाहित महिलाओं का अनुपात 2011 में 13.5 फीसदी था, जो 2019 में बढ़कर 19.9 फीसदी हो गया। सर्वेक्षण के मुताबिक देश में 2019 में जम्मू-कश्मीर में ऐसे युवाओं का प्रतिशत सबसे ज्यादा था, जिन्होंने कभी शादी नहीं की थी। उसके बाद उत्तर प्रदेश दूसरे, दिल्ली तीसरे और पंजाब चौथे नंबर पर रहा। वहीं केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में देश के अन्य हिस्सों की अपेक्षा शादी नहीं करने वाले युवाओं का फीसदी सबसे कम था। हालांकि रिपोर्ट में अविवाहित युवाओं की आबादी बढ़ने का कारण नहीं बताया गया है। (Increase Unmarried Youth)

ये हैं शादी नहीं करने का कारण

सर्वे में कहा गया है कि देश में युवा आबादी मौजूदा समय में बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन 2011-2036 की अवधि के बाद में इसमें गिरावट शुरू हो जाएगी। देश में 1991 में कुल युवा आबादी 22.27 करोड़ थी, जो 2011 में बढ़कर 33.34 करोड़ हो गई और इसके 2021 तक 37.14 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान था। उसके बाद ये 2036 तक घटकर 34.55 करोड़ हो जाएगी। बता दें किभारत में चार में से एक युवा शादी करने से कतरा रहा है। सर्वे के मुताबिक 19 प्रतिशत युवाओं को न तो शादी में रुचि है न ही बच्चों में। वहीं 8 फीसदी युवा बच्चे तो चाहते हैं, लेकिन शादी करना नहीं चाहते। वहीं 23 साल से कम उम्र के युवा शादी और बच्चों में बिल्कुल रुचि नहीं रखते। इन ट्रेंड में लिंग के मुताबिक बहुत कम अंतर है। शादी न करने के फैसले का सबसे बड़ा कारण आर्थिक असुरक्षा है। ज्यादातर भारतीय युवा सही जीवनसाथी न मिल पाने के कारण शादी करने से कतरा रहे हैं। (Increase Unmarried Youth)

Related Articles

Back to top button