
India vs England 3rd ODI : तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 142 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 356 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 34.2 ओवर में केवल 214 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए. जबकि वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाए.
यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में शिक्षा स्तर को वर्ल्ड क्लास बनाया जाए : सांसद बृजमोहन
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच (India vs England 3rd ODI ) में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था. उनका यह फैसला मैच के पहले ही ओवर में बढ़िया प्रतीत हुआ क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मगर उसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के पसीने छुड़ाते हुए 116 रनों की साझेदारी कर डाली. वहीं गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 104 रन जोड़े. विराट कोहली ने 52 रन और अय्यर 78 रनों का योगदान दिया.
शुभमन गिल के वनडे करियर का 7वां शतक
शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से बढ़िया लय में दिखे हैं. उन्होंने पहले मैच में 87 रन, फिर कटक में खेले गए दूसरे मुकाबले में 60 रन बनाए थे. आखिरकार तीसरे मैच में वो अपने वनडे करियर का 7वां शतक पूरा करने में सफल रहे. वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 7 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने यह कारनामा केवल 50 पारियों में कर दिखाया है.
भारतीय गेंदबाजों ने बिखेरा जलवा
भारतीय बल्लेबाजों ने पहले स्कोरबोर्ड पर 356 रनों का विशाल स्कोर लगाया और बाकी काम गेंदबाजों ने पूरा कर दिया. फिल साल्ट और बेन डकेट नियमित रूप से सीरीज में इंग्लैंड को बढ़िया शुरुआत दिलाते रहे, लेकिन बाकी बल्लेबाज उसका फायदा नहीं उठा सके हैं. इस बार दोनों के बीच 60 रन की सलामी साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज ऐसे हावी हुए कि 154 के स्कोर तक इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.
यहां से इंग्लैंड की हार निश्चित हो चली थी. कप्तान जोस बटलर बढ़िया फॉर्म में रहे हैं, लेकिन तीसरे मैच में वो केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए और जो रूट भी 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या, सभी ने 2-2 विकेट लिए. वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव भी एक-एक विकेट लेने में साल रहे. (India vs England 3rd ODI )
IND 356/10 (50 ओवर)
ENG 214/10 (34.2 ओवर)