सिर्फ 9,999 रुपए में लांच हुआ Infinix का किफायती फोन, 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ मिलेगा बहुत कुछ

स्मार्टफोन Infinix NOTE 12i : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Infinix NOTE 12i को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में नए डिजाइन से लेकर कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। इस फोन का सीधा मुकाबला Realme, redmi, Vivo, Oppo और Samsung जैसे ब्रांड से होगा। नए Infinix Note 12i में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा, AMOLED display और MediaTek Helio G85 SoC प्रोसेसर दिया है। आइयें जानते हैं इस फोन से जुड़े फीचर्स के बारे में…

यह भी पढ़ें : CM ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी सौगात, युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

Infinix NOTE 12i : फीचर्स

स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये रखी है। इस डिवाइस की बिक्री Flipkart पर 30 जनवरी से शुरू होगी। इस फोन में 6.7 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जोकि 1000 NITS पीक ब्राइटनेस से लैस है। इसका सेम्पल टच रेट 180 Hz है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है। नए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

प्रोसेसर और बैटरी

परफॉरमेंस के लिए नए स्मार्टफोन  में MediaTek Helio G85 SoC प्रोसेसरदिया है जोकि बढ़िया परफॉरमेंस देता है, इसमें पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Android 12 बेस्ड XOS 12 पर काम करता हैं। बेहतर साउंड के लिए इसमें DTS dual स्पीकर्स दिए हैं। इस फोन का वजन सिर्फ 188 ग्राम है।

यह भी पढ़ें : ठंड की वजह से 157 लोगों की मौत, 77 हजार मवेशियों की भी गई जान

स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डीटीएस ऑडियो सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर, ब्लूटूथ 5.0 और 3GB वर्चुअल RAM स्मार्टफोन में दी गई है।

Infinix NOTE 12i फोन की कीमत

स्मार्टफोन की कीमत मात्र 9,999 रुपए है। फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 30 जनवरी से उपलब्ध होगा। यह फोन Metaverse Blue और Force Black ऑप्शन में आएगा।

Related Articles

Back to top button