छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति का ऐलान, दीपक बैज बनाए गए चेयरमैन

Congress State Election Committee: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच BJP के बाद कांग्रेस ने भी प्रदेश चुनाव समिति का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को इस समिति का चेयरमैन बनाया गया है। इसके अलावा समिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी CM टीएस सिंहदेव का नाम भी शामिल हैं। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। समिति में मुख्यमंत्री के अलावा विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री मोहन मरकाम, सीनियर विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू समेत तमाम बड़े नेता को जगह दी गई है। बैज को कुछ दिन पहले ही PCC चीफ की जिम्मेदारी दी गई है। 

यह भी पढ़ें:- हिमाचल प्रदेश में बाढ़ के कारण 7 लोगों की मौत, दिल्ली में फिर खतरे के निशान से ऊपर यमुना

वहीं रायपुर के राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक हुई। ये बैठक पदाधिकारियों से फीडबैक लेने के लिए रखी गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मंत्री मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा और तमाम सीनियर नेता मौजूद रहे। सभी बड़े नेताओं ने पदाधिकारियों से चर्चा कर फीडबैक लिया। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, सह प्रभारी विजय जांगिड़ भी शामिल हुए। इनके अलावा जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और मोर्चा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे। (Congress State Election Committee)

राजीव भवन में जिलाध्यक्षों और मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण होगा, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी डाटा एनालिटिक्स विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक और एलडीएम के राष्ट्रीय सह- समन्वयक, छत्तीसगढ़ प्रभारी राहुल बल और मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा प्रशिक्षक के रूप में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। बता दें कि डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष पद लेने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद ये जिम्मेदारी मंत्री मोहम्मद अकबर को मिल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि वे हाईकमान के मापदंडों में बिल्कुल फिट बैठते हैं। अब देखना होगा कि ये जिम्मेदारी उन्हें ही मिलती है या किसी और को दी जाती है। (Congress State Election Committee)

Related Articles

Back to top button