Jharkhand Election: झारखंड में पहले चरण का मतदान शुरू, चंपाई सोरेन, बन्ना गुप्ता समेत कई दिग्गज मैदान में

Jharkhand Election: झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण के लिए आज चुनाव होने हैं। पहले चरण में राज्य की 43 सीट पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में से 1.37 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे।

यह भी पढ़े :- Nitin Gadkari Helicopter Checking : चुनावी माहौल गर्म! उद्धव ठाकरे के बाद नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की EC अधिकारियों ने की जांच

मतदानकर्मी मंगलवार की शाम तक निर्धारित बूथों पर पहुंच गए। 17 सामान्य सीट, 6 अनुसूचित जाति और 20 अनुसूचित जनजाति की सीटों पर कुल 683 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें 609 पुरुष, 73 महिला और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल हैं। (Jharkhand Election)

5,344 मतदान केंद्रों पर होने वाले चुनाव में 1,36,85,508 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 68,65,208 पुरुष, 68,20,000 महिला और 301 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू होगी, लेकिन इससे पहले अधिकारी 5.30 बजे मॉक पोल कर ईवीएम व वीवीपैट की जांच करेंगे। किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर अविलंब बदला जाएगा। मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी जो वोटर पहले से कतारबद्ध रहेंगे, उन्हें मताधिकार का मौका मिलेगा। (Jharkhand Election)

पहले चरण में सोरेन सरकार के 6 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
झारखंड में पहले चरण में 1.3 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आज पहले चरण में हेमंत सोरेन की कैबिनेट के 6 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है।

सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाजपा पर ‘शैडो कैंपेन’ चलाने का आरोप लगाया। हेमंत सोरेन ने लिखा-‘एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट आपके सामने रखना चाहता हूं। भाजपा की ओर से ‘शैडो कैंपेन’ के माध्यम से मेरी और राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए फेसबुक विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं।

चुनाव आयोग में शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा- ‘चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। साथ ही, 95,000 से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर राज्य और राज्यवासियों की छवि को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है।’

Back to top button
error: Content is protected !!