युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, अलग-अलग जिलों में रोजगार कैंप का आयोजन

Jobs in Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने के लिए अच्छा मौका है, क्योंकि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। दरअसल, SIS लिमिटेड और सिक्योरिटी स्किल्स काउंसिल्स इण्डिया लिमिटेड के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से बस्तर जिले में सभी विकास खंडों में सुरक्षाकर्मी के पद के लिए इच्छुक युवाओं के चयन के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है।

यह भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, शादी के बंधन में बंधे 146 जोड़े

चयनित उम्मीदवार को सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कंपनी द्वारा सरकारी, अर्ध सरकारी, निजी, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय कंपनियों, होटलों, मॉल, मेट्रो समेत एयरपोर्ट में नियुक्ति दी जाएगी। बास्तानार जनपद पंचायत में 30 जनवरी को, जनपद पंचायत लोहण्डीगुडा 31 जनवरी को, जनपद पंचायत तोकापाल में 01 फरवरी को, जनपद पंचायत दरभा में 02 फरवरी को, जनपद पंचायत बकावण्ड में 03 फरवरी को, जनपद पंचायत बस्तर में 06 फरवरी को, जनपद पंचायत जगदलपुर में 07 फरवरी को, लाइवलीहुड कॉलेज जगदलपुर में 08 फरवरी को सुबह 10 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में इच्छुक युवा अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों और पहचान पत्र के साथ शामिल हो सकते हैं। (Jobs in Chhattisgarh News)

बतौली में 23 जनवरी और सीतापुर में 25 जनवरी को प्लेसमेंट कैम्प

वहीं जिला उप संचालक रोजगार ने बताया कि जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर द्वारा 23 जनवरी 2023 को जनपद पंचायत बतौली के सभाकक्ष में और 25 जनवरी 2023 को जनपद पंचायत सीतापुर के सभाकक्ष में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में लाइफ मित्र के 44 पद, ऑनरॉल एम्पलाई के 2 पद एवं सेल्फ सपोर्ट के 1 पद पर भर्ती किया जाएगा। (Jobs in Chhattisgarh News)

लाइफ मित्र के लिए कार्य के अनुसार कमीशन एवं अन्य पद के लिए 15 से 18 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन निर्धारित किया गया है। 10वीं या 12वीं पास एवं कम्प्यूटर में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण युवा अपने साथ बायोडाटा एवं शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, पासपोर्ट साईज की 2 फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रोजगार पंजीयन के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं।

23 जनवरी को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

वहीं बेमेतरा जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा कार्यालय परिसर रुम न. 65 में 23 जनवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे से दोप. 03:00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। 

यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य के लिए किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। प्लेसमेंट कैम्प में नियोक्ता एस.आर.हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर चिखली धमधा रोड दुर्ग हेतु विभिन्न पद जैसे नर्सिंग स्टाफ के लिए 30 पद, योग्यता बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, ए.एन.एम वेतनमान 10000 से 13000, फील्ड ऑफिसर के लिए 20 पद योग्यता स्नातक वेतनमान 10000 से 15000, पैथोलॉजी ओ.टी. टेक्नीशियन, एक्स रे टेक्नीशियन भर्ती किया जाना है। (Jobs in Chhattisgarh News)

इसी तरह डायलिसिस टेक्निशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, जिसमें वेतनमान 10000 से 20000, इलेक्ट्रीशियन के 4 पद योग्यता आईटीआई वेतनमान 10000, ड्राइवर के 10 पद योग्यता 8वीं लाइसेंस वेतनमान 10000, कॉरपोरेट मैनेजर योग्यता एमबीए वेतनमान 20000 से 40000, मेडिकल ऑफिसर के 6 पद योग्यता एम बी.बी.एस डेंटिस्ट योग्यता बीडीएस वेतनमान 10000 से 20000 पर भर्ती किया जाना है।

कैम्प के लिए इच्छुक अभ्यर्थी और नियोजक कोविड-19 के सुरक्षा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे। अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा में 23 जनवरी 2023 सोमवार को समय 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं। (Jobs in Chhattisgarh News)

Related Articles

Back to top button