
JP Nadda on Kejrival: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री JP नड्डा ने नई दिल्ली के शकूर बस्ती में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है, वो पूरा करती है। नड्डा ने कहा कि आप सभी का जोश, उमंग और उत्साह देखकर आश्वस्त हूं कि आपने तय कर लिया कि भ्रष्टाचार से युक्त आम आदमी पार्टी (AAP-दा) से मुक्ति पाने का निर्णय ले लिया है और यहां कमल खिलाने और करनैल सिंह जी को जिताने का फैसला कर लिया है। अरविंद केजरीवाल एक पागल झूठा है, जो जमानत पर बाहर है। वे इतने भ्रष्ट हैं कि अरविंद केजरीवाल समेत उनके कई नेता जेल जा चुके हैं। उनके कुछ विधायक अभी भी सलाखों के पीछे हैं। ये AAP-दा वाले मोहल्ला क्लीनिक का बहुत ढोल पिटते थे, लेकिन मैं बतौर स्वास्थ्य मंत्री आपको बता रहा हूं कि इन्होंने 65 हजार फेक टेस्ट किए गए। यही नहीं 300 करोड़ रुपए दवाई का घोटाला कर डाला।
यह भी पढ़ें:- Chhattisgarh : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की
उन्होंने कहा कि इसी तरह 500 करोड़ रुपए का पैनिक बटन घोटाला किया, 5,400 करोड़ रुपए का राशन कार्ड घोटाला किया, बस की खरीदी में 4,500 करोड़ रुपए का घोटाला किया। 571 करोड़ रुपए का सीसीटीवी घोटाला किया। यही नहीं, वक्फ बोर्ड को भी 100 करोड़ का चुना लगा दिया। आज दिल्ली की हालत ये हैं कि सड़कों पर गंदे नाले का पानी बह रहा है, जगह-जगह कूड़े का ढेर लग गया है, दिल्ली की हवा प्रदूषित हो गई है, सड़कों का तो पता ही नहीं है कि सड़क में गड्ढा है… या गड्ढे में सड़क है। AAP-दा सरकार ने दिल्ली का ऐसा हाल कर दिया है। PM नरेंद्र मोदी ने आपको मेट्रो, फ्लाईओवर, एक्सप्रेस-वे आदि का काम कर विकास से जोड़ने का काम किया है, जहां झुग्गी, वहां मकान के तहत गरीबों को घर देने का काम PM मोदी ने किया है। (JP Nadda on Kejrival)
नड्डा ने कहा कि आज PM मोदी के नेतृत्व में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर निकल चुके हैं। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। 11 करोड़ लोगों को जल जीवन मिशन के तहत नल से जल उपलब्ध कराने का काम मोदी जी ने किया है। हमें चुनाव जिताइए और पहली ही कैबिनेट मीटिंग में हम हर महिला को 2500 रुपये देने की मंजूरी देंगे। साथ ही महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर भी मिलेगा। दिवाली और होली पर गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में ये तय किया है कि यहां हर झुग्गी-झोपड़ी में अटल कैंटीन चलाएगी, जहां 5 रुपए में स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन की व्यवस्था होगी। (JP Nadda on Kejrival)
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में घोषणा किया था कि हर महिला को प्रति महीने 1000 रुपए देंगे, लेकिन आज तक नहीं दिया। आम आदमी पार्टी (AAP-दा) सिर्फ झूठे वादे करती है, इन्होंने पंजाब की महिलाओं से किए वादे आज तक पूरे नहीं किए हैं, लेकिन भाजपा जो कहती है, वो पूरा करती है। हमने मध्यप्रदेश में जो कहा… वो करके दिया, हमने छत्तीसगढ़ में जो कहा… वो करके दिया, हमने राजस्थान में जो कहा… वो करके दिया, हमने ओडिशा में जो कहा… वो करके दिया। अब दिल्ली की बारी है… हम दिल्ली में भी करके देंगे… ये मोदी की गारंटी है। (JP Nadda on Kejrival)