बैगा बाहुल्य गांवों में डायरिया, मलेरिया की रोकथाम के लिए तैयार करें कार्ययोजना: डिप्टी CM शर्मा

Kawardha Diarrhea Affected Villages: डिप्टी CM और गृह मंत्री विजय शर्मा कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल सोनवाही पहुंचकर ग्रामीणों समेत पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाकात की। डिप्टी CM शर्मा ने सोनवाही में 10 जुलाई को हुई दो ग्रामीणों की मौत पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सोनवाही गांव के आदिवासी बालक छात्रावास में बनाए गए अस्थाई स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया और इलाज कराने आए मरीजों से चर्चा की। डिप्टी CM ने चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा जिस तरह से प्रधानमंत्री जनमन योजना पर जिस तरह से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। उस पर तेजी से कार्रवाई करते हुए योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में BSC नर्सिंग के लिए प्रवेश परीक्षा कल, पहचान पत्र के बिना केंद्र में नहीं मिलेगी एंट्री

डिप्टी CM ने जिला प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि वनांचल समेत मैदानी क्षेत्रों में मौसमी बीमारी, डायरिया, उल्टी दस्त और जलजनित बीमारियों का संक्रमण न हो इसके लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने की जरूरत है। उन्होंने कलेक्टर को वनांचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाने और और मलेरिया, डायरिया सहित मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। डिप्टी CM शर्मा ने सुदूर वनांचल क्षेत्र चिल्फी, झलमला और तरेगांव जंगल के शासकीय अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन डीएमएफ से जल्द खरीदने के निर्देश दिए। उन्होंने वनांचल सभी गांवों में स्वास्थ्य शिविर, जल स्त्रोतों का क्लोनिशेन कराने के निर्देश दिए। (Kawardha Diarrhea Affected Villages)

SDM और CMHO ने किया घर-घर जाकर सर्वें

डिप्टी CM शर्मा ने ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी से पूरे घटना की विस्तृत जानकारी भी ली। कलेक्टर महोबे ने बताया कि सोनवाही गांव में 10 जुलाई को दो ग्रामीणों की मौत हुई है। पांच ग्रामीणों की मौत होने की बात सामने आई थी। इस विषय पर बोड़ला SDM और CMHO को जांच और घर-घर पहुंच कर सर्वें करने के निर्देश दिए गए थे। सोनवाही में जो पांच ग्रामीणों की मौत की खबर थी, वह अलग-अलग कारणों से और अलग-अलग जगह में हुई है। सभी का मौत का कारण डायरिया या उल्टी-दस्त नहीं है। (Kawardha Diarrhea Affected Villages)

10 जलाई को गांव में दो ग्रामीणों की मौत

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल राज ने बताया कि 10 जलाई को गांव में दो ग्रामीणों की मौत होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झलमला के डॉक्टर और स्वास्थ्य अमला 10 जुलाई को पहुंचकर गांव के आदिवासी बालक आश्रम छात्रावास में अस्थायी रूप से अस्पताल बनाया गया और वहां ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण का काम शुरू किया गया। दूसरे दिन 11 जुलाई को कलेक्टर के निर्देश पर जिला स्तर और चिल्फी के और अतिरिक्त स्वास्थ्य टीम को भेजकर ग्राम सोनवाही में तैनात किया गया। CMHO डॉ राज ने बताया कि 10 जुलाई को गांव के सोनसिंह उम्र 45 साल और एक महिला फूलबाई सिंह उम्र 35 साल की मौत की सूचना मिली। (Kawardha Diarrhea Affected Villages)

खेत से काम करके लौटा ग्रामीण, थोड़ी देर में  मौत

ग्रामीणों के मुताबिक सोनसिंह अपने खेत से काम कर घर लौटा था। उन्होंने अपने तबियत खराब होने की जानकारी अपने घर वालों को दी। इसके बाद उन्होने उल्टियां शुरू हुई और तीन से चार घंटे के दौरान उनकी घर पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार फूलबाई की भी मौत उल्टी से हुई। दो ग्रामीणों की अकास्मिक मृत्यु के बारे में ग्रामीणों से चर्चा की गई। जांच और पूछताछ के प्रथम दृष्टयता में जहरीले मशरूम से फूड पॉइजनिंग की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद कारण स्पष्ट हो जाएगी। (Kawardha Diarrhea Affected Villages)

8 जुलाई को सुरेश कुमार की मौत

ग्रामीणों से पूछताछ और चर्चा के दौरान तीन और ग्रामीणों की मौत की जानकारी दी गई है। ग्रामीणों के मुताबिक 8 जुलाई को सुरेश कुमार की मौत अज्ञात करणों से हुई है। इसी तरह 8 जुलाई लिलेश्वरी की मौत मध्यप्रदेश के लालखार गांव में हुई है। सोनवाही मृतका का ससुराल था। जचकी होने के बाद उनके परिवार के लोग अपने घर लालखार ले गए, वहां उनकी मौत हुई है। 4 जुलाई को शांति बाई की मौत सहसपुर लोहारा के पड़की पारा में हुई है। मृत महिला का ससुराल सोनवाही गांव था। ग्रामीणों द्वारा इन सभी की मौत को उल्टी-दस्त या डायरिया से बताई जा रही थी। सभी मृतकों की मौत की वजह अलग-अलग है। (Kawardha Diarrhea Affected Villages)

डिप्टी CM शर्मा ने अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण 

डिप्टी CM विजय शर्मा ने अस्थाई स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया और इलाज कराने आए मरीजों से चर्चा की। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि सोनवाही गांव में 194 घर है, जिसकी कुल आबादी 580 है। इस गांव में 12 कुआं और 02 हैंडपंप है। एक मितानिन भी कार्यरत है। उन्होंने बताया कि बीमारी के लक्षण मिलने पर गांव में लोगों का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। 11 जुलाई को 194 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। (Kawardha Diarrhea Affected Villages)

जांच के दौरान 19 मलेरिया पॉजिटिव मिले

इसमें 08 लोगों का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। इनमें 07 लोगों को मौसमी बुखार के लक्षण और 01 को उल्टी हो रही थी। जांच के दौरान 19 मलेरिया पॉजिटिव पाए गए। इसी तरह 12 जुलाई को 144 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 12 को मौसमी, सर्दी बुखार के लक्षण पाए गए है, जिनक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झलमला में भर्ती कराया गया है। जांच के दौरान 10 मलेरिया पॉजिटिव पाएं गए। डिप्टी CM शर्मा ने सभी मरीजों का बेहतर स्वास्थ्य इलाज करने के निर्देश दिए। (Kawardha Diarrhea Affected Villages)

Back to top button
error: Content is protected !!