छत्तीसगढ़ में BSC नर्सिंग के लिए प्रवेश परीक्षा कल, पहचान पत्र के बिना केंद्र में नहीं मिलेगी एंट्री

BSC Nursing Entrance Exam: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से कल यानी 14 जुलाई 2024 को बी.एस.सी. नर्सिंग (B.Sc.N.) प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 32 जिला मुख्यालयों में किया जाएगा। व्यापमं की ओर से परीक्षा के संबंध में परीक्षार्थियों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा दिवस को परीक्षार्थी लगभग एक घंटे पहले अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र में उपस्थित हो, जिससे उनका मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके और परीक्षा केंद्र में जाने के लिए अनुमति दी जा सके। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के संबंध में कठिनाई होती है तो व्यापमं के हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 और मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- कल जशपुर दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में होंगे शामिल

अभ्यर्थी संपूर्ण प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट अवश्य निकालें। अगर इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जाएं। व्यापमं की ओर से स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल ID प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र और फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केंद्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। (BSC Nursing Entrance Exam)

सुबह 10 बजे से शुरू होगी परीक्षा

अभ्यर्थी अपने प्रोफाइल में जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी प्रवेश पत्र व्यापमं की वेबसाइट
vyapam.cgstate.gov.in और https://vyapamaar.cgstate.gov.in/ और चिप्स की वेबसाइट http://cgstate.gov.in
पर उपलब्ध लिकों में से किसी भी एक लिंक पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज पर जा सकते हैं और वहां से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर की ओर से भी प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। बीएससी नर्सिंग की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.15 बजे तक संपन्न होगी। (BSC Nursing Entrance Exam)

रायगढ़ में बनाए गए 8 परीक्षा केंद्र

रायगढ़ जिले के अंतर्गत नगरीय सीमा क्षेत्र में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र नटवर स्कूल में 400, पॉलिटेक्निक कॉलेज में 350, चक्रधरनगर हायर सेकेंडरी स्कूल में 250, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल कोष्टापारा में 300, जूटमिल हायर सेकेंडरी स्कूल में 250, केवड़ाबाड़ी हाई स्कूल में 200, कन्या महाविद्यालय में 250 और कॉमर्स कॉलेज में 157 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पूर्व प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे और परीक्षा शुरू होने की 15 मिनट के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकेगी। परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, कैलकूलेटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर आना मना है। (BSC Nursing Entrance Exam)

Back to top button
error: Content is protected !!