बीजेपी आरक्षण के विरोधी…इसीलिए जातीय जनगणना के खिलाफ हैं: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Kharge in Rajya Sabha: राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमारी बहादुर नेता इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश बनाया था और देश की शान पूरी दुनिया में बढ़ाई थी। आयरन लेडी रहीं इंदिरा गांधी ने ऐसा करके दिखा दिया था कि हमारे देश के नजदीक जो भी आएगा, उसकी खैर नहीं, लेकिन आज बांग्लादेश के जैसे हालात हैं, सरकार के लोग उसे आंख खोल कर देखें और वहां के अल्पसंख्यकों को बचाने का प्रयास करें।

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस के पास अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने का बेशर्म रिकॉर्ड है: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

खड़गे ने शायराना अंदाज में कहा- तुम अपने अक़ीदों के नेज़े…हर दिल में उतारे जाते हो, हम लोग मोहब्बत वाले हैं…तुम ख़ंजर क्यूँ लहराते हो, इस शहर में नग़्मे बहने दो…बस्ती में हमें भी रहने दो, हम पालनहार हैं फूलों के…हम ख़ुश्बू के रखवाले हैं, तुम किस का लहू पीने आए…हम प्यार सिखाने वाले हैं, इस शहर में फिर क्या देखोगे…जब हर्फ़ यहाँ मर जाएगा, जब तेग़ पे लय कट जाएगी…जब शेर सफ़र कर जाएगा, जब क़त्ल हुआ सुर साज़ों का…जब काल पड़ा आवाज़ों का, जब शहर खंडर बन जाएगा…फिर किस पर संग उठाओगे, अपने चेहरे आईनों में…जब देखोगे डर जाओगे। (Kharge in Rajya Sabha)

खड़गे ने PM मोदी को घेरा

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री या तो अतीत में रहते हैं या कल्पना लोक में। ऐसा लगता है कि वर्तमान उनकी डिक्शनरी में नहीं है। 11 साल में उन्होंने ऐसा कौन सा काम किया है, जिससे लोकतंत्र और संविधान मजबूत हुआ हो, जिन लोगों ने गरीबों को आर्थिक रूप से कुचल दिया, वे भी हमें आर्थिक मजबूती का पाठ पढ़ा रहे हैं। अगर देश में भू-सुधार, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, मनरेगा, फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट और शिक्षा का अधिकार जैसे काम न हुए होते तो गरीबों का हाल बहुत बुरा होता। पूरा देश जानता है कि 1949 में RSS के नेताओं ने संविधान का विरोध किया था, क्योंकि ये मनुस्मृति पर आधारित संविधान नहीं था। (Kharge in Rajya Sabha)

आज संविधान पर खतरा बना हुआ है: खड़गे

उन्होंने कहा कि RSS के लोगों ने न संविधान को स्वीकार किया और न तिरंगे झंडे को माना। इसलिए पहली बार 26 जनवरी, 2002 को कोर्ट के आदेश के बाद RSS को अपने मुख्यालय पर मजबूरी में तिरंगा फहराना पड़ा। हमारा संविधान देश के हर व्यक्ति को शक्तिशाली बनाता है। यह गरीबों की आवाज है, इसमें जाति-धर्म-पंथ के आधार पर भेदभाव करने की कोई गुंजाइश नहीं है, लेकिन आज संविधान पर खतरा बना हुआ है। आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे सहेजकर रखना एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसके लिए हमें चौकन्ना रहना पड़ेगा, क्योंकि मोदी सरकार की मंशा कब बदल जाए, यह हम नहीं जानते। (Kharge in Rajya Sabha)

महिलाओं को वोट का अधिकार हमने दिया: खड़गे

खड़गे ने कहा कि जब बहुत सारे शक्तिशाली देशों में यूनिवर्सल एडल्ट फ्रेंचाइज नहीं था, महिलाओं को वोट का अधिकार नहीं था, तब भारत में महिलाओं के साथ ही सभी को वोट का अधिकार दिया गया। यह अधिकार महिलाओं को संविधान और कांग्रेस ने दिया। यह हमारा देश है, जहां हमने आजादी के बाद एडल्ट फ्रेंचाइज लागू कर सभी को वोटिंग का अधिकार दिया। यूनिवर्सल एडल्ट फ्रेंचाइज का अगर किसी ने विरोध किया तो वह RSS के लोग थे, जो आज हमें पाठ पढ़ा रहे हैं। सच्चाई यही है कि जिन लोगों ने कभी देश के लिए लड़ाई ही नहीं लड़ी, उन्हें आजादी का मतलब कैसे पता होगा? (Kharge in Rajya Sabha)

बीजेपी आरक्षण के विरोधी: खड़गे

राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब कई शक्तिशाली देशों में सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार नहीं था, महिलाओं को वोट देने का अधिकार नहीं था, उस समय भारत ने सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार दिया, महिलाओं को मतदान का अधिकार दिया गया..ये कांग्रेस ने दिया, संविधान दिया…आरएसएस, जनसंघ ने इसका विरोध किया। खड़गे ने कहा कि बीजेपी आरक्षण के विरोधी है और इसीलिए वे जातीय जनगणना के खिलाफ हैं। मोदी जी को देश के स्वाधिनता आंदोलन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है इसलिए वो इस विषय पर जाना नहीं चाहते। (Kharge in Rajya Sabha)

Back to top button
error: Content is protected !!