
Leader of Opposition Charandas: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कार्यकर्ताओं को चप्पल मारने की सलाह दी है। दरअसल, महंत ने चिरमिरी में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने चिरमिरी नगर निगम के कांग्रेस मेयर प्रत्याशी डॉ विनय जायसवाल को वोट करने की अपील की। साथ ही कहा कि विनय चुनाव लड़ना नहीं चाहते थे, मेरे कहने पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसके बाद महंत कोरबा में बनाए गए कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जिले में चल रहे कोयला, डीजल, कबाड़ और रेत के अवैध कारोबार को लेकर उन्होंने सरकार और कैबिनेट मंत्रियों को आड़े हाथों लिया।
नेता प्रतिपक्ष ने मंत्रियों पर कमीशनखोरी का गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिदायत दी कि अगर कोई तस्कर कांग्रेस नेताओं पर रिश्वत का आरोप लगाए तो उसे सरेआम पांच चप्पल मारें। नेता प्रतिपक्ष ने अवैध कारोबारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वे सुधर जाएं नहीं तो कांग्रेस की जीत के बाद उन्हें भागना पड़ेगा। वहीं पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर नगर निगम के पूर्व महापौर प्रबोध मिंज पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। (Leader of Opposition Charandas)
श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने दिया जवाब
उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत EOW से की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा। ऐसे में भ्रष्टाचार पर भाजपा को प्रदेश में जवाब देना चाहिए और तत्काल जांच करवानी चाहिए। अब सवाल ये उठता है कि क्या भाजपा इस मामले में कोई कदम उठाएगी? या फिर यह चुनावी मुद्दा बनकर ही रह जाएगा? श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने नेता प्रतिपक्ष के कमीशनखोरी के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। मंत्री ने कहा कि यह अवैध कारोबार कांग्रेस शासनकाल में शुरू हुआ था और तब बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी होती थी। (Leader of Opposition Charandas)