Liquor Scam Case : अनवर ढेबर को बिलासपुर हाईकोर्ट से मिली राहत

रायपुर। हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले केस (liquor scam case) में गिरफ्तार अनवर ढेबर को अंतरिम ज़मानत दे दी है। अनवर ढेबर को मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मिली है। बिलासपुर हाईकोर्ट में जस्टिस दीपक तिवारी की कोर्ट ने राहत दी है।

यह भी पढ़ें : भाजपा के दिग्गज नेता गिरफ्तार, करोड़ों के घोटाले का आरोप, जानिए पूरा मामला

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (liquor scam case) ने बीते दिनों रायपुर की विशेष अदालत में चार्जशीट पेश की थी। चार्जशीट प्रदेश में ईडी की ओर से उजागर किए गए शराब घोटाले के संबंध में थे। 13 हजार पन्नों की चार्जशीट अदालत में लाई गई थी। जिसमें कारोबारी अनवर ढेबर, त्रिलोक ढिल्लन और आबकारी विभाग में अधिकारी रह चुके ए पी त्रिपाठी को शराब घोटाले का मास्टरमाइंड बताया गया था।

यह भी पढ़ें : ITR Return: अगर डेडलाइन से पहले नहीं भरा ITR तो हो सकते हैं ये भारी नुकसान, जाने आखिरी तारीख 

इन दस्तावेजों में बताया गया था कि इन लोगों ने मिलकर सरकारी सिस्टम का दुरुपयोग करते हुए बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया। liquor scam case

Related Articles

Back to top button