Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला छत्रपति संभाजी नगर जिले में हुआ है, जहां समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार मिनी बस कंटेनर से टकरा गई, जिसमें 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 23 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि प्राइवेट बस में 35 यात्री सवार थे। ये दुर्घटना मुंबई से लगभग 350 किलोमीटर दूर स्थित एक्सप्रेस-वे के वैजापुर इलाके में हुई।
यह भी पढ़ें:- Chhattisgarh Congress Candidates : गिरीश देवांगन को मिला टिकट, रमन सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने उतारा
बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया जिसके चलते बस पीछे की ओर से कंटेनर से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वालों में पांच पुरुष, छह महिलाएं और एक नाबालिग लड़की शामिल है। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरने वाले सभी नासिक शहर के रहने वाले थे। वहीं हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। साथ ही मुआवजे का ऐलान भी किया है। PM मोदी ने कहा- मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। (Maharashtra Road Accident)
Chhatrapati Sambhaji Nagar, Maharashtra | An accident between a truck and a tempo took place near Vaijapur toll post around 1:00 am…12 people have died. 17 injured are undergoing treatment in Chhatrapati Sambhaji Nagar while six injured have been sent to the rural hospital in… pic.twitter.com/Z53lXwK5tF
— ANI (@ANI) October 15, 2023
NCRB यानी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के साल 2021 में जारी आंकड़ों के मुताबिक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली कुल मौतों में नशीली दवाओं-शराब के नशे में ड्राइविंग से होने वाली मौतों का हिस्सा 1.9% है। इसके अलावा सड़क पर लगभग 90% मौतें तेज रफ्तार, ओवरटेकिंग और खतरनाक ड्राइविंग के कारण हुई हैं। विश्व बैंक के साल 2019 के आंकड़ों के मुताबिक भारत सड़क दुर्घटनाओं के लिए शीर्ष 20 देशों में पहले स्थान पर है। सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण बुनियादी ढांंचे की कमी है। सड़कों और वाहनों की दयनीय स्थिति, खराब दृश्यता, खराब सड़क डिज़ाइन और इंजीनियरिंग सामग्री और निर्माण की गुणवत्ता में कमी, विशेष रूप से तीव्र मोड़ के साथ सिंगल-लेन के कारण सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। (Maharashtra Road Accident)
महाराष्ट्र के संभाजीनगर के पास समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा..
मिनी बस और ट्रक में टक्कर..
12 लोगो की मौके पर मौत, 23 लोग गंभीर रूप से घायल..#Maharashtra pic.twitter.com/DBujQdnDdv
— Vivek Gupta (@imvivekgupta) October 15, 2023