
Bijapur Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है, जिसमें 8 नक्सलियों की मौत हुई है. सभी के शव बरामद हो गए हैं. इलाके में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।
यह भी पढ़े :- Budget 2025: केंद्रीय बजट भारत के सुनहरे भविष्य का दस्तावेज : मुख्यमंत्री साय
बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के तोड़का में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा, सीआरपीएफ 222 की संयुक्त टीम ऑपरेशन के लिए सुबह निकली थी, जहां संयुक्त टीम और माओवादियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए हैं. मौके से ऑटोमेटिक हथियार समेत कई तरह की सामग्री बरामद हुई है।
छत्तीसगढ़ में अब तक लगभग 950 नक्सलियों का सरेंडर
एक तरफ जहां मुठभेड़ में नक्सलियों का सफाया किया जा रहा है तो दूसरी तऱफ प्रभावित इलाकों में कई नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है. इनमें से कुछ पर कई लाख का इनाम घोषित थे. अकेले बस्तर संभाग में ही दो दिनों के भीतर 43 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. नारायणपुर जिले में 27 और सुकमा जिले में 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
अब तक 1112 नक्सली किए गए हैं गिरफ्तार
सीएम साय ने इसका आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि अब तक 941 नक्सलियों ने सरेंडर किया है और 1112 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ में अब तक 250 से अधिक नक्सली मारे भी गई हैं। (Bijapur Naxal Encounter)
खोखली विचारधारा छोड़ सरेंडर कर रहे नक्सली – सीएम साय
सीएम साय ने नक्सलियों के सरेंडर पर कहा था कि वे खोखली विचारधारा से तंग आकर और बेहतर जीव की उम्मीद लेकर यह कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे यह संकेत मिलता है कि नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसे ले रहा है. दरअसल, नक्सलियों के सरेंडर का सिलसिला महाराष्ट्र और झारखंड जैसे राज्यों में भी जारी है। (Bijapur Naxal Encounter)