ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर राजनीति जारी, ममता ने कहा- मेरी वजह से दिल्ली मेट्रो शुरू हुई…

Mamta on Rail Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर बयानबाजी लगातार जारी है। इसी बीच पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जिस दिन यह घटना हुई उसी दिन हमने 150 एम्बुलेंस, 50 डॉक्टर, नर्स, बस और आपदा प्रबंधन की टीम दुर्घटनास्थल भेजी। हम ओडिशा सरकार का पूरा सहयोग कर रहे हैं। इस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के 62 लोगों की मृत्यु हो गई। यहां 206 लोगों का इलाज चल रहा है। ओडिशा में पश्चिम बंगाल के 73 लोग भर्ती हैं और 56 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। 182 लोगों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें:- ओडिशा रेल हादसे में 288 नहीं… 275 की हुई है मौत, रेलवे ने बताई एक्सीडेंट की वजह

CM ममता ने कहा कि राज्य सरकार मृतक के परिवारों को 5 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 1 लाख रुपए देगी, उनका पूरा इलाज कराएगी और 3 महीने तक उनकी सहायता भी करेगी। जिन लोगों को मामूली चोट आई है उन्हें राज्य सरकार 25 हजार रुपए देगी। कल मेरे साथ रेल मंत्री और धर्मेंद्र प्रधान दोनों खड़े थे लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा, मैं बहुत कुछ कह सकती थी क्योंकि मैं खुद रेल मंत्री रही हूं…कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस में एंटी कोलिशन डिवाइस क्यों नहीं था? रेलवे को सिर्फ बेचने के लिए छोड़ दिया है। (Mamta on Rail Accident)

उन्होंने कहा कि बालासोर दुर्घटना से बचकर जो लोग अपने घर आ गए हैं लेकिन ट्रॉमा में हैं उन्हें राज्य सरकार 10 हजार रुपए देगी और आने वाले तीन महीने तक प्रति परिवार को 2 हजार रुपए और राहत सामग्री दी जाएगी। CM ममता ने आगे कहा कि मेरे पास एक मैसेज आया जिसमें एक बड़ी लिस्ट थी कि नीतीश, लालू और मेरे समय में कितने लोग मारे गए? क्या कभी इन लोगों ने सोचा कि मैंने अपने समय में रेलवे को कितना आधुनिक किया। सारी जानकारी गलत है…मैं पूछती हूं कि गोधरा में कितने लोग मारे गए थे? (Mamta on Rail Accident)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम लोगों ने बहुत मेहनत से काम किया है। जितनी भी मेट्रो ट्रेन है हमने हमारे समय में बनाई। मुंबई रेलवे विकास कॉरपोरेशन किसने बनाया था? अपने समय में इसे मैंने बनाया था। अगर मैं नहीं होती तो दिल्ली मेट्रो शुरू ही नहीं होती। कल जब मैंने एंटी कोलिशन वाली बात का जिक्र किया तो रेल मंत्री चुप क्यों थे? दो तरह के बयान आ रहे हैं, दाल में कुछ काला है। मैं चाहती हूं जो सच है वह सामने आए। मुझे रेल मंत्री का इस्तीफा नहीं चाहिए। (Mamta on Rail Accident)

Related Articles

Back to top button