दिल्ली MCD Election 2022 के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र, जानिए संकल्पों में क्या-क्या है शामिल

MCD Election : बीजेपी ने शुक्रवार को दिल्ली एमसीडी चुनाव (MCD Election) के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया। वादों से भरे इस घोषणापत्र को बीजेपी ने संकल्प पत्र का नाम दिया है। इसमें दिल्ली (MCD Election) के लोगों के लिए बीजेपी ने 12 संकल्प किए हैं। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, दिल्ली बीजेपी प्रभारी बैजयंत पांडा, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के साथ हर्षवर्धन, हंस राज हंस और प्रवेश वर्मा भी मौजूद रहे। बीजेपी ने आम जनता की रायशुमारी से तैयार इस संकल्प पत्र में समाज के हर वर्ग का ख्याल रखने का दावा किया है।

यह भी पढ़ें : अब पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड देने से पहले सत्यापन होगा जरूरी, जानें कैसे करें वेरिफाई

MCD Election में बीजेपी के 12 संकल्प –

1. ई गवर्नेंस निगम की सेवाएं नागरिकों को मोबाइल पर उपलब्ध कराई जाएगी। निगम में ई-गवर्नेंस को बहतर की जाएगी।
2. प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग कर दिल्ली को सस्टेनेबल और ग्रीन सिटी बनाएंगे और कूड़े से बिजेली बनाएंगे।
3. केंद्र सरकार के सहयोग से 5 सालों में 7 लाख गरीबों को दिल्ली में घर दिए जाएंगे।
4. आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर काम करने के साथ घर बनाने के नियमों को सरल बनाया जाएगा, संपत्ति कर में और छूट दी जाएगी।
5. सभी सप्ताहिक बाजारों को regularise यानी नियमित किया जाएगा। रेहड़ी पटरी वालों, असंगठित मजदूरों और उपेक्षित वर्गों को सुविधाएं दी जाएगी।
6. फैक्ट्री लाइसेंस को पूरी तरह खत्म किया जाएगा और व्यापारियों को लाइसेंस और छूट देकर उनकी समस्या कम की जाएगी।
7. झुग्गी झोपड़ी, ग्रामीण इलाकों, अनधिकृत कॉलोनी, जेजे क्लस्टर में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाई जाएगी।
8. महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजना के मौके बनाए जाएंगे। उनके लिए आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं और गरिमा पूर्ण जीवन सुनिश्चित की जाएगी। महिलाओं की से चलाए जाने वाली 50 अन्नपूर्णा रसोई खोली जाएगी, जहां 5 रुपये में खाना मिलेगा।
9. युवाओं को स्वरोजगार के मौके दिए जाएंगे और 2027 तक निगम के सभी 1616 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल में बदल दिए जाएंगे।
10. निगम की स्वास्थ्य सुविधाओं का आधुनिकरण किया जाएगा और उनको जन औषधि केंद्र से जोड़ा जाएगा।
11. पार्किंग की बेहतर सुविधा बनाई जाएगी, 100 से ज्यादा मल्टी पार्किंग के साथ नई जगहों और बड़े बाजारों में पार्किंग की सुविधा बनाई जाएगी।
12. एक हजार स्थाई छठ घाट बनाई जाएंगी और दिल्ली के सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Keelback Snake : छत्तीसगढ़ में मिला दुर्लभ प्रजाति का ग्रीन कीलबैक सांप, अंतरराष्ट्रीय बाजार में है बेशकीमती

एमसीडी से सहयोग नहीं करती है केजरीवाल सरकार

इस मौके पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है। आम आदमी पार्टी के नेता लोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल की सरकार दिल्ली MCD Election को आर्थिक सहायता देने से हमेशा भागती रही है। एमसीडी के प्रति केजरीवाल सरकार ने अपने आर्थिक दायित्वों को कभी पूरा नहीं किया है। वित्त आयोग की सिफारिशों से नगर निगम को जितनी राशि केजरीवाल सरकार को देनी चाहिए थी, उसे भी नहीं दिया है। 70 हजार करोड़ का दिल्ली सरकार का बजट कहां जाता है, यह बहुत बड़ा रहस्य है।

बता दें कि दिल्ली नगर निगम के 250 वॉर्डों के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होनी है. नतीजे की घोषणा 7 दिसंबर को होगी।

Related Articles

Back to top button