रायपुर। छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ जिलें के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटो के अंदर बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में हल्की से माध्यम बारिश की संभावना सबसे ज्यादा बताई जा रही है। इस बारिश के बाद छत्तीसगढ़ का तापमान गिरने की आशंका जताई जा रही है।
अगले 24 घंटे तक ऐसा रहेगा देशभर के मौसम का हाल, इन जगहों पर बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से कही भी बारिश नहीं होने के कारण यहां पर तापमान बढ़ने लगा है। जिससे लोगों को गर्मी महसूस हो रही है। इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की आशंका जताई जा रही है।
अब आम जनता बता सकेंगे अपने इलाके के मौसम का हाल, बस करना होगा ये छोटा सा काम
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में एक सिस्टम बना हुआ है। समुद्र से आने वाली नमी उत्तर सरगुजा संभाग के जिलों को प्रभावित करेंगी। जिससे सोमवार को यहां पर हल्की बारिश की आशंका जताई जा रही है।