चनौरडीह में खुला मिल्क चिलिंग सेंटर, उद्घाटन समारोह में शामिल हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल

बसना (Milk Chilling Center)। पुरा भारतवर्ष आजादी के 76 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस पावन अवसर पर ग्राम चनौरडीह में दुग्ध सहकारी समिति मर्यादित चनौरडीह के तत्वावधान में भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में ध्वाजारोहण कर अपने संदेश वचन से संबोधित कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं चिलिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया।

डेयरी किसानों को चनौरडीह में चिलिंग सेंटर का लाभ मिलेगा

भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल ने कहा आमतौर पर छोटे किसानों को कम मात्रा के कारण अपनी उपज ओमफेड को बेचने में कठिनाई होती थी। लेकिन चिलिंग सेंटर खुलने से भरपूर लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा किसानों को गुणवत्ता के आधार पर एक निश्चित कीमत मिलेगी। (Milk Chilling Center)

यह भी पढ़े :- भारत-पाक युद्ध मेरे पिता ने बम जरूर गिराए थे, लेकिन…, सचिन पायलट ने BJP नेता के ट्वीट पर किया पलटवार

यहां हमारे किसान भाईयों को चारे की सहायता भी मिलेगी जिससे मवेशियों के रखरखाव में सुविधा व मदद मिलेगी।
चिलिंग सेंटर विभिन्न स्रोतों से दूध की आपूर्ति को एकत्र करता है, स्वीकार करता है और उसका वजन करता है। और दूध की आपूर्ति की स्थिति और गुणवत्ता की जांच करता है। दूध को तुरंत ठंडा किया जाता है और बाजार या प्रोसेसर में आपूर्ति होने तक संग्रहीत किया जाता है।

इस मौके पर दुग्ध सहकारी समिति अध्यक्ष हर्षवर्धन प्रधान, उपाध्यक्ष सुकृतराम पटेल, सचिव रुपेश साहू,सुरेशचंद्र प्रधान, ज्ञानेश साहू, विद्याचरण प्रधान, मनभर्जन प्रधान, गजेन्द्र साहू, किशन प्रधान, नित्यानंद साहू, उद्धव भोई, एकांत नायक, देवराज साहू,लालबिहारी साहू व किसान भाईयों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र वासी मौजूद रहें। (Milk Chilling Center)

Related Articles

Back to top button