सड़क दुर्घटना : रोड-रोलर मशीन ने पुलिसकर्मी को कुचला, मौके पर मौत

रायपुर : छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। सड़क निर्माण के दौरान रोलर के चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। यह हादसा गौरेला-पेण्ड्रा सड़क मार्ग निर्माण के दौरान हुआ। सड़क निर्माण करते हुए रोड रोलर से डामर को दबाया जाता है, उसमें एक पुलिसकर्मी की कुचलकर मौत हो गई। इस एक्सीडेंट में पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी कोमल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई व अन्य दो घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती किया गया है।

इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़: 2 मार्च से शुरू होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती के साथ होगा एग्जाम

जानकारी के मुताबिक शहर के दुर्गावती चौक के पास रोड डामरीकरण का कार्य चल रहा था। उस दौरान एक रोड रोलर के लापरवाही पूर्वक चलाने की वजह से ऑन ड्यूटी पुलिस जवान के ऊपर रोड रोलर चढ़ गई। जिससे मौके पर ही पुलिस जवान की मौत हो गई। वहीं एक-दो संविलियन भी थे। जिन्हें थोड़ी बहुत चोट आई है। जिसमें एक पुलिस आरक्षक को भी चोट आई है। फिलहाल पुलिस जवान के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button