MP Sudhanshu on Congress: भारत में हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर सियासत जारी है। इस बीच भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से जब भी संसद सत्र शुरू होता है, कोई विदेशी रिपोर्ट जारी हो जाती है। संसद सत्र से ठीक पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री जारी की गई थी। संसद सत्र से ठीक पहले जनवरी में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई थी। ये सब घटनाक्रम संसद सत्र के दौरान होता है। विपक्ष के विदेश से ऐसे संबंध हैं कि वे भारत के हर संसद सत्र के दौरान अस्थिरता और अराजकता पैदा करते हैं। वे भ्रम फैलाकर भारत में आर्थिक अराजकता पैदा करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें:- Balodabazar : जिला अस्पताल को फिर से मिला तमगा, अच्छी सेवाओं के लिए मिला NQAS सर्टिफिकेट
सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अब वे सेबी पर हमला कर रहे हैं। कांग्रेस पिछले 30-40 सालों से हमेशा विदेशी कंपनियों के साथ क्यों खड़ी रहती है? यूनियन कार्बाइड के साथ क्यों खड़ी रहती है? उन्होंने कहा कि भारत के विपक्ष विशेषकर कांग्रेस के मन में अपने देश की हर कंपनी, चाहें वो सरकारी हो या निजी हमेशा भारतीय कंपनियों के लिए के लिए मन में हिकारत क्यों हैं? मात्र पिछले साल ये कहते थे HAL डूब गया, LIC और SBI डूब गया, लेकिन अभी पिछली तिमाही में इन सभी कंपनियों जिसे राहुल गांधी भर-भर के गाली देते थे। उन्होंने रिकॉर्ड रेवन्यू कमाया और प्रॉफिट आल टाइम हाई है। इसलिए कहते हैं कि कांग्रेस के लोग हमेशा सरकारी हो या प्राइवेट देशी कंपनियों के खिलाफ रहते हैं और विदेशी के बचाव में खड़े रहते हैं। (MP Sudhanshu on Congress)
चौकीदार ही चोर निकला: खेड़ा
BJP सांसद ने कहा कि 1984 यूनियन कार्बाइड के साथ कौन खड़ा था कांग्रेस 1986 बोफोर्स के साथ कौन खड़ा था उस जमाने से ले के आजतक कांग्रेस, BBC , हिंडनबर्ग अगस्तावेस्टलैंड इन सबके साथ कौन खड़ा है कांग्रेस। कभी भी कांग्रेस को किसी विदेशी कंपनी के खिलाफ बोलते नहीं देखा, लेकिन देश की कंपनियों के खिलाफ जब तब उतर जाते। एक ओर हम हैं, जो स्वदेशी आंदोलन और मेक इन इंडिया चलाते हैं। यह है असली सच्चाई। बता दें कि कांग्रेस महासचिव पवन खेड़ा ने कहा कि पिछले साल हमने पूछा था कि अडानी घोटाले पर सेबी चुप क्यों है। सेबी की चुप्पी का राज हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट में खुल गया। रक्षक ही भक्षक निकला। चौकीदार ही चोर निकला। (MP Sudhanshu on Congress)