Breaking News : छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभाग में बड़ा फेरबदल, राजपत्र में हुआ प्रकाशित, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग

Chhattisgarh Cabinet Reshuffle: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच छत्तीसगढ़ में मंत्रियों का विभाग बदला गया है। राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के मुताबिक डिप्टी CM टीएस सिंहदेव को ऊर्जा विभाग का प्रभार दिया गया है। इससे पहले ये विभाग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास था। इसी तरह मंत्री ताम्रध्वज साहू को कृषि मंत्रालय दिया गया है। जबकि स्कूल शिक्षा और सहकारिता की जिम्मेदारी रविंद्र चौबे संभालेंगे। मोहन मरकाम को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्प संख्यक कल्याण विभाग सौंपा गया है।

सौंपे गए विभाग और / या विभाग की कार्य-सूची के विषय :-

1. त्रिभुवनेश्वर शरण सिंह देव, उप मुख्यमंत्री
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यिक कर (जीएसटी), ऊर्जा।

2. ताम्रध्वज साहू, मंत्री
गृह, जेल, लोक निर्माण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी।

3. मोहन मरकाम, मंत्री
आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास।

4. रविन्द्र चौबे, मंत्री
पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन, आयाकट, स्कूल शिक्षा, सहकारिता।

छग शासन में मंत्रियों का विभाग बदला गया

यह भी पढ़ें:- 8 साल के सबसे निचले स्तर पर थोक महंगाई दर, जून में घटकर हुई 4.12 प्रतिशत

बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में एक महीने के अंदर कई बदलाव हुए हैं, जिसे चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रदेश में सबसे पहले छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव को डिप्टी CM बनाया गया। इसके बाद बस्तर सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ का कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया। वहीं मोहन मरकाम को PCC चीफ के पद से हटाकर मंत्रालय में जगह दी गई। प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया। अब उन्हें राज्य योजना आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। आज मंत्रालय में मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। (Chhattisgarh Cabinet Reshuffle)

वहीं नवनियुक्त मंत्री मोहन मरकाम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास में मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने मरकाम को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री  शिवकुमार डहरिया, नवनियुक्त मंत्री मरकाम की पत्नी और बच्चे भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि आज ही राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मरकाम को मंत्री पद की शपथ दिलाई है। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो समेत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। (Chhattisgarh Cabinet Reshuffle)

Related Articles

Back to top button